AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

'आप' की लोकप्रियता से मोदी हुए नर्वस : योगेंद्र यादव


10/1/2015
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि वे आप की बढ़ती लोकप्रियता से नर्वस हो गए हैं। 

आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि लगता है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नर्वस थे। शायद वे आप की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हैं। यही वजह है कि अपने भाषण के दौरान वे अधिकांश समय आप और केजरीवाल के बारे में बोलते रहे।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों को धरना देने और आंदोलन करने की मास्टरी है उन्हें यह काम करने दीजिए और सरकार चलाने की जिम्मेदारी भाजपा को दीजिए। 

उन्होंने साथ ही कहा कि क्या आपने ऐसा नेता देखा है, जो अपने आपको अराजक कहता हो। अगर आपको अराजकता करनी है तो आप जंगलों में नक्सलियों के साथ जुड़ जाओ।

इस पर यादव ने कहा कि एक नेता ऐसे थे, जो खुद को अराजक कहते थे। उनका संबंध गुजरात से था और उनका नाम महात्मा गांधी था। पार्टी नेता आशुतोष और मनीष सिसौदिया ने भी मोदी के बयान की आलोचना की।

आप के एक अन्य नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को किसी विपक्षी नेता के बारे में ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता। 

उन्होंने कहा कि मोदी जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसे ऊटपटांग बयान दे रहे हैं। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है