04/1/2015
एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अब डायरेक्ट उनके बैंक अकाऊंट में पहुंच जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने आधार कार्ड को बैंक अकाऊंट और एजेंसी से लिंक करवाना होगा। एजेंसी संचालकों का कहना है कि इंडेन व भारत गैस के 50 प्रतिशत से भी कम उपभोक्ताओं ने अभी तक अपना आधार नंबर बैंक से लिंक करवाया है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि अभी सरकार की तरफ से 3 महीने का ग्रेस पीरियड मिला है। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं के अकाऊंट को बैंक से लिंक कर देंगे।
उपभोक्ताओं को मेसेज और फॉर्म भेजकर इसकी जानकारी दी जा रही है। जिनके पास आधार नहीं है वह एजेंसी पर आकर फॉर्म 4 भर दें। उसे बैंक से जोड़ दिया जाएगा। फरवरी से पहले सभी उपभोक्ता इसे अपने बैंक खाते से लिंक करें।
एलपीजी सिलिंडर पर 1 जनवरी से लागू है सब्सिडी 1 जनवरी से सरकार ने एलपीजी गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को डायरेक्ट उपभोक्ता के खाते में भेजने की योजना को लागू कर दिया है। मगर अभी भी 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपने बैंक अकाऊंट और गैस एजेंसी को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है