सिरसा, 18 जनवरी। राजस्थान में पंचायती चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस ने राजस्थान सीमा के साथ लगते नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानियां तथा सदर डबवाली क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखकर विशेष चौकसी बरती गई। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने इस संबंध में राजस्थान में हो रहे पंचायती चुनावों को लेकर उपरोक्त राजस्थान सीमा के साथ सटे सभी थाना के प्रभारियों को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। चोपटा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मक्खन सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ चोपटा पुलिस द्वारा राजस्थान सीमा के साथ लगे गांवों जमाल, कागदाना, कुताना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा आने जाने वाले लोगों व वाहनों को चैक किया। इसी प्रकार ऐलनाबाद थाना पुलिस ने राजस्थान सीमा के लगते गांव धोलपालिया, तलवाड़ा, बेहरवाला क्षेत्रों में नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चैक कर कड़ी सतर्कता बरती। रानियां थाना पुलिस ने मंजिलथेड़, करीवाला तथा बचेर गांव क्षेत्रों में नाकाबंदी की तथा दिनभर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। सदर डबवाली थाना पुलिस ने राजस्थान सीमा के साथ सटे गांव चौटाला, कालूआना व अन्य क्षेत्रों में स्थापित किए गए नाकों पर थाना प्रभारी पतराम सिंह के नेतृत्व में आने जाने वाले लोगों व वाहनों को चैक कर कड़ी निगाह रखी गई।
फोटो : चोपटा थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ राजस्थान सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग करते हुए।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है