amit soni
सिरसा,31 जनवरी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम कर रही है। अगर मौजूदा सरकार ने अपना रवैया न बदला तो मार्च माह से कांग्रेस कार्यकत्र्ता सड़कों पर उतर आंदोलन शुरू करेंगे। डॉ. तंवर शनिवार को रानियां अनाज मंडी में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास की जो परियोजनांए शुरू कर रखी थी भाजपा सरकार ने आते ही उन्हें रोक दिया है। प्रदेश के हर जिले में करोड़ों रुपए की विकास की योजनाओं को अधर में लटका दिया है। उन्होंने सिरसा में 95 करोड़ रूपए की लागत से राजीव गांधी आवास योजना के तहत 2144 फ्लैट बनाए जाने थे। दो करोड़ रूपए की लागत से रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, 7 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से डेरा सच्चा सौदा रोड़, 17 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से महिला कॉलेज का निर्माण किया जाना था, मगर भाजपा सरकार ने अभी तक एक ईंट भी नहीं लगाई है। केंद्र व प्रदेश सरकार की अनुभवहीनता के कारण खाद के लिए पूरे प्रदेश में मारामारी हो रही है। पूरा दिन लाइन में लगने के बाद किसानो का खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं।
इससे पूर्व डॉ. अशोक तंवर ने ओटू वीयर पर झील का निरीक्षण भी किया। प्रदूषित जल को देख कर उन्होंने कहा कि घग्गर नदी सिरसा जिला के लिए गंगा समान है। जिले के लोगों की जीवनधारा इस घग्गर रूपी गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में वर्तमान सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है जबकि कांग्रेस शासन में जो योजना बनाई गई उन पर भी काम नहीं किया जा रहा है।
रानियां में कांग्रेस नेता दीपू मैहता के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि हरियाणा के हितों की अनदेखी करते हुए शताब्दी एक्सप्रैस जो सिरसा वाया रोहतक-भिवानी-हिसार के रास्ते प्रस्तावित थी अब रूट बदल पंजाब के रास्ते वाया मानसा-बठिंडा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। चुनावों से पहले भाजपा अच्छे दिनों का सपना दिखा सत्ता पर काबिज हो गई। अब सरकार की गलत व अनुभवहीन नीति के कारण लोगों को बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर मलकीत सिंह खोसा, नवीन केडिया, ओमप्रकाश केहरवाला, गुरनाम झब्बर, सुभाष जोधपुरिया, दीपू मैहता, अमित सोनी, दीपक गाबा, आत्म प्रकाश मैहता, मॉ. बूटा सिंह, रामचंद जुनेजा, दीदार सिंह, लीलाधर मैहता, सुशील गर्ग, गुरभेज सिंह नाईवाला,पंकज चौहान, रणधीर सिंह बोदीवाली भी उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है