AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

यातायात पुलिस इस वर्ष दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दस नए ट्रैफिक सर्किल बनाएगी



नई दिल्ली :04/1/2015- इस वर्ष दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस एक जिला व दस नए ट्रैफिक सर्किल बनाएगी। बाहरी जिला के नाम से नया जिला बनेगा वहीं नए सर्किल अलीपुर, मंगोलपुरी, नांगलोई, जनकपुरी, तुगलक रोड, बाराखंभा रोड, संगम विहार, सुखदेव विहार, साकेत, मंडावली होंगे। सड़क हादसे रोकने के लिए सुबह चार बजे तक यातायात पुलिस कर्मियों की सड़कों पर ड्यूटी देंगे। व्यावसायिक वाहनों पर जीपीएस लगाना अनिवार्य किया जाएगा।

ई-रिक्शा चालकों पर नियंत्रण के लिए 236 मुख्य मार्गो को चिह्नित किया गया। सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट बन चुके 128 चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष मौजूगदी रहेगी।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है