पुलिस अधीक्षक ने लोगों को किया आगाह
सिरसा, 05 जनवरी। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने आमजन को आगाह किया है कि वे किसी भी लोभ लालच में फंसकर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को न दें। उन्होंने टॉवर लगाने, लॉटरी, नौकरी या ईनाम के बहाने ठगने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराधियों पर जनता के सहयोग से ही नकेल कसी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग की ओर से आमजन को अनेक बार पहले भी ऐसे लोगों के बारे में अवगत करवाकर सचेत रहने को कहा गया है, फिर भी लोग लोभ लालच में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई बार फोन के माध्यम से भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चूना लगाने की कोशिश करते हैं। फोन पर लॉटरी के माध्यम से, ईनाम देने, रोजगार देने या किसी कंपनी का टावर लगाने के बहाने आपके बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं या अपने खातों में पैसे जमा करवा लेते हैं। कई बार व्यक्ति लोभ में आकर अपने बैंक अकाउंट की संपूर्ण जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को दे देता है या अमुक व्यक्ति के खातों में रुपए जमा करवा बैठता है और बाद में ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई कॉल आपके पास आती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके ताकि लोग ठगी का शिकार होने से बच पाएं।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने कहा है कि कई बार झूठी मदद देने के बहाने अपराधी किस्म के लोग एटीएम कार्ड व एटीएम कोड की जानकारी लेकर भी लोगों को चूना लगा देते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने एटीएम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति को न सौंपे व न ही उसका कोड किसी को बताएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ कभी भी ठगी हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में ऐसे मामले आए हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है और ऐसे ठगी करने वाले लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में व्यक्ति एटीएम के नजदीक घूम रहे अनजान व आपराधिक किस्म के लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं। ऐसे लोग मदद के बहाने आपके एटीएम कार्ड व उसके कोड की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने खास तौर पर ऐसे लोगों से सावधान रहने का आह्वान किया जो एटीएम के नजदीक भोले-भाले लोगों को चपत लगाने के लिए ही घूमते रहते हैं। ऐसे अपराधी किस्म के लोग एटीएम उपभोक्ता के साथ ही एटीएम में घुस जाते हैं और मदद के बहाने व्यक्ति से सारी जानकारी जुटा लेते हैं। एटीएम बदल लेते हैं और फिर जब व्यक्ति के पास पैसे निकलवाए जाने का एसएमएस आता है तो लोग ठगा सा महसूस करते हैं।
सुरजीत सिंह surjeet singh pro@gmail.com
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है