AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

न्याय के लिए दलित समाज ने एसपी से लगाई गुहार

Displaying IMG-20150115-WA0002.jpg

सिरसा, 15 जनवरी। अधिवक्ता संजू बाला से जिला बार एसोसिएशन की एक बैठक में दुव्र्यवहार व सदस्यता से निष्काषित करने के मामले में न्याय के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दस्तक देने तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति आयोग में गुहार लगाने पर जांच उप पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू कर दी गई है। संजू बाला का कहना है कि जांच में उन्हें तो बुला लिया जाता है, मगर दूसरे पक्ष के उपस्थित न होने से उन्हें ही जांच की परेशानी भुगतनी पड़ती है। इस प्रकरण को लेकर दलित समाज के लोगों के साथ संजू बाला एडवोकेट ने पुलिस प्रमुख मितेश जैन से मुलाकात कर उन्हें स्थिती से अवगत कराते हुए मांग की कि दूसरे पक्ष को भी जांच में शामिल करवाया जाए तथा यह जांच उप पुलिस अधीक्षक की बजाए किसी जनरल अधिकारी को सौंपी जाए, ताकि वास्तविक रिपोर्ट तैयार हो सके। संजू बाला ने जारी एक विज्ञप्ति में चेतावनी दी कि अगर उन्हें बार-बार मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया, यदि उनके साथ न्याय न हुआ, तो वह आमरण अनशन पर बैठेगी। 

press varta

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है