AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सिरसा में धडल्ले से बिक रही है चाईना डोर नन्हे मुन्हे बच्चों की जिंदगी को भी खतरा बना हुआ है

ABSLM- 22/01/2015

सिरसा में चाईना डोर की बिक्री धडल्ले से हो रही है। जिला प्रशासन आंखे मूंदकर बैठा हुआ है। इससे यहां एक तरफ उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ जिला उपायुक्त के आदेश भी कागजों तक सिमट कर रह गए है। प्रैसवार्ता को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सिरसा शहर में चाईना डोर गली मोहल्लों की दुकानों पर सरेआम बिक रही है, जिससे न केवल पतंगबाजी करने वालों को, बल्कि नन्हे मुन्हे बच्चों की जिंदगी को भी खतरा बना हुआ है। साथ ही आने जाने वाले लोगों को भी खतरा महसूस होने लगा है। गौरतलब है कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय ने चाईना डोर पर पाबंदी लगा रखी है। हालांकि उपायुक्त सिरसा ने भी चाईना डोर की पाबंदी का प्रैस नोट डीपीआरओ से जारी करवाया था, मगर सिरसा के कुछ लोग प्रशासन व न्यायालय के इन आदेशों की धज्जियां उड़़ाते हुए सरेआम चाईन डोर बेच रहे है।सिरसा (प्रैसवार्ता)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है