AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

श्री बाबा तारा कुटिया ट्रस्ट के चैयरमैंन एव पूर्व मन्त्री गोपाल काण्डा मुख्य यजमान के रूप में आहुतियां डालेंगे।


 ABSLM -सिरसा, 23 /01/2015


विश्व कल्याण को समर्पित 108 कुण्डीय हवन यज्ञ कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और उल्लास
के साथ आयोजित किया जा रहा है । श्री बाबा तारा कुटिया में चल रहे इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में 
प्रतिदिन 65 लाख 60 हजार से अधिक आहुतियां प्रतिदिन डाली जा रही है। महंत श्री स्वामी नित्यानंद 
सरस्वती के पावन सान्निध्य में चल रहे इस हवन कार्यक्रम में आज 108 कुण्डों पर उपस्थित होकर नगर
के अनेक लोगों ने आहुतियां दीं। यह कार्यक्रम 19 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा के साथ शुरू किया गया
था, जिसमें देश के कौने-कौन से आए अनेक संतों ने पावन शिरकत की थी। 20 जनवरी को भगवान 
गणेश का पूजन किया गया और 21 जनवरी से हवन आरंभ हुआ। श्री शिव शक्ति महायज्ञ के नाम से 
जारी इस कार्यक्रम में संतों और ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। इसमें 5
करोड़ 25 लाख आहुतियों का लक्ष्य रखा गया है, जो 29 जनवरी को पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न होगा।
समापन के दिन श्री बाबा तारा कुटिया ट्रस्ट के चैयरमैंन एव पूर्व मन्त्री गोपाल काण्डा मुख्य यजमान के
रूप में आहुतियां डालेंगे। इसके बाद लंगर भण्डारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
ज्योतिषविद वास्तुविद यज्ञादि अनुष्ठान विशेषज्ञ यज्ञाचार्य  सत्य प्रकाश जी शास्त्री जयपुर वाले
विधि विधान से यज्ञ करवा रहे है । हवन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री डेरा
बाबा अलखिया के श्री महंत नित्यानंद जी सरस्वती ने बताया कि भारत के इतिहास में पहली बार धर्मनगरी 
सिरसा में 108 कुंडिय श्री शिव शक्ति कोटिशयै महायज्ञ का आयोजन हो रहा है, जो सिरसावासियों के
लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि  इस महायज्ञ में सवा पांच करोड़ आहुति का लक्ष्य रखा 
गया है। कलयुग के दुष्प्रभाव को नष्ट करने, विश्व कल्याण की कामना के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है। 
5 दिन सर्धालु का तांता लगा रहा। इस अवसर पर धरमवीर काली रावण , ईश्वर सिवाच, लीलाधर, बजन लाल
जगदीश छिम्पी ,कृष्ण पूनिया,विक्रम गुज्जर ,लक्ष्मन राम, सोनू पूनिया,सुरेश गोयल, पवन राजगढिय़ा, आदि उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है