सिरसा, 17 जनवरी। ABSLM - हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रचार यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा स्वयं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की गाड़ी में सवार होकर यात्रा के साथ-साथ चले। इस यात्रा में विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राएं साईकिल पर, कुछ छात्र-छात्राएं पैदल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मानव सेवा समिति तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल हुए। शहर में यह यात्रा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से शुरू होकर बरनाला रोड़, बस स्टैंड के सामने से बाल भवन तक तथा वीडियो वैन जिला के विभिन्न गांवों के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर श्री शर्मा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के कैलेंडर का अनावरण किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ अभियान का शुभारंभ हरियाणा के जिला पानीपत से कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत का यह संदेश कि जहां नारी का सम्मान होता है, देवता वहीं वास करते हैं तथा जहां बरतन खड़कते हैं वहां घड़े का भी पानी सूख जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सीता का हरण रावण ने किया था, तो सारी लंका जल कर राख हो गई थी, इसी प्रकार कौरवों ने पांडवों की रानी द्रौपदी का चीर हरण किया था तो कौरवों का सर्वनाश हो गया। उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा से इसलिए किया जा रहा है कि प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति बड़ी चिंतनीय है। घटते लिंगानुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वयं रोहतक से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रचार यात्रा का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में यह धारणा है कि लड़का जरूरी होना चाहिए, जब घर में लड़की पैदा हो जाती है तो उसे बोझ समझने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस धारणा को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए सिरसा जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रचार यात्रा आज से शुरू होकर 19 जनवरी तक सिरसा के विभिन्न गांवों पंजुवाना, सहुवाला, पन्नीवाला मोटा, ओढ़ा, चोरमार, मिठड़ी, डबवाली, अलीकां, मसिता, गोरीवाला, बिज्जुवाली, 18 जनवरी को ढुडियांवाली, जीवन नगर, बुढीमेड़ी चौक, ऐलनाबाद, भुरटवाला, मेहणाखेड़ा, उमेदपुरा, मल्लेकां, माधोसिंघाणा, मंगाला, भंभूर, सिरसा तथा 19 जनवरी को बेगू, रंगडी, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा, ढुकड़ा, जमाल, बरासरी, रूपावास, लुदेसर, नाथूसरी चौपटा से होती हुई सिरसा आएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रचार यात्रा के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भजन मंडलियों द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करने व बेटियों को शिक्षित करने तथा सरकार द्वारा कन्याओं के लिए लागू की गई योजनाओं बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से कहा कि वे इस प्रचार यात्रा में बढ़चढ़ तक भाग ले।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने रोड़ी गांव के गुरपाल पुत्र श्री बलबीर ङ्क्षसह को निशक्त होते हुए मुंह से लिख कर दसवीं की परीक्षा पास करने पर स्वैच्छिक कोष से एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।
भारतीय जनता पार्टी के राज्य संगठन मंत्री श्री जगदीश चौपड़ा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस घर में बेटी नहीं होती वह शमशान घाट के समान होता है। बेटियां भी पुरूषों से कम नहीं है, आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं ने अनेक मुकाम हासिल किये हैं। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि लड़कियों को अधिक से अधिक शिक्षित करना चाहिए, पढ़ी लिखी लड़की तीन परिवारों का सुधार करती, यदि लड़की पढ़ी लिखी होगी तो शादी में दहेज देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या बारे कहा कि इस बुराई को समाज से समाप्त करने के लिए सभी संकल्प ले।
पूर्व मंत्री प्रौ. गणेशी लाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की बेटी उनका गौरव, सम्मान और इज्जत है। विश्व को अगर बचाना है तो भारत की बेटी को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भगवान ने जब कण-कण में उपस्थित होना चाहा तो उन्होंने महिला को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से महान होती है, मां शब्द को परिभाषित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर हमे विद्या की जरूरत होती है तो हम सरस्वती मां को पूजते है, धन की जरूरत होती है तो लक्ष्मी को पूजते है और ताकत की जरूरत होती है तो दूर्गा मां को पूजते है। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन समय से ही महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जा रहा है, जिसका प्रमाण है कि भारत में नदियों के नाम भी महिलाओं के नाम पर रखे गए हैं। उन्होंने महिलाओं और पुरूषों से कहा कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रचार यात्रा में शामिल होकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रधान श्रीमती रेणू शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में घटते हुए लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए हम सभी को भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में महिलाओं की संख्या कम है इसलिए जहां कही भी लिंगजांच व कन्या भ्रूण हत्या हो रही हो तो उसका डट का मुकाबला करे।
भाजपा जिला प्रधान श्री अमीर चंद मेहता ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रचार यात्रा में सभी कार्यकर्ता शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान देंगे तथा समाज में फैल रही कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्टाल लगा कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित कैलेंडर, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री निखिल गजराज, देवीलाल विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री राधे श्याम शर्मा, एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल, नगराधीश श्री पंकज सेतिया, जीएम रोडवेज श्री सुरेश कसवां, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री नरेन्द्र पाल सिंह, पूर्व मंत्री श्री जगदीश नेहरा, श्री मनीराम केहरवाला, श्रीमती सुनीता सेतिया, श्री पवन बैनिवाल, श्री राजेन्द्र देशुजोधा, श्री यतिन्द्र ङ्क्षसह एडवोकेट, जिला भाजपा महिला प्रधान श्रीमती शलेंद्र चौधरी, श्री राहुल सेतिया, डा. वेद बैनिवाल, श्री गुरदेव सिंह राही, श्री प्रदीप रातूसरिया, श्री राजबीर गोदारा, श्री रोहताश जांगड़ा, श्री बलवान जांगड़ा, प्रौ. दयानंद शर्मा, श्री भोजराज गुज्जर, श्री सूरज खट्टर, विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है