Date: 14/10/2014
धन चाहिये तो नल को टपकने न दें
नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (वीएनआई) फेंग शुई के अनुसार पानी की बर्बादी सिर्फ पानी की नही बल्कि नहीं बल्कि धन की बर्बादी का संकेत है।टपकते नल और बहती नालियों का हमेशा ध्यान रखना चाहिये अगर आपके घर की किचन या बाथरूम का नल लीक कर रहा है, तो फौरन ही ऐसे नलों को ठीक करना चाहिए। साथ ही घर की नालियों की गंदगी को घर से बाहर निकालने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। पैसों की तंगी से बचने के लिए टॉयलेट के दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए।
दक्षिण दिशा को साफ सुथरा रखें सजायें और और पैसा पूर्व दिशा में रखें फेंग शुई के अनुसार अगर आपको अपने घर को बेहतर और समृद्ध बनाना है तो आपको अपने घर की दक्षिण दिशा को गतिशील बनाना चाहिए। साथ ही घर का धन और तिजोरी पूर्व दिशा में रखनी चाहिए।
झाडू छुपा कर रखें, फेंग शुई में भी झाडू को धन-संपत्ति का सूचक बताया गया है। इसके अनुसार इस्तेमाल ना होने की सूरत में झाडू को दूसरों की नजरों से हटाकर रखना चाहिए। फेंग शुई के अनुसार मुख्य द्वार के नीचे और सामने की जमीन को हमेशा साफ रखना चाहिए।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है