निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
सिरसा, 18 जनवरी। जिला के होटल संचालक, साईबर कैफे संचालक, धर्मशाला तथा मैरिज पैलेस के संचालक हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए हर समय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा रोज आने वाले ग्राहकों के बारे में हर समय पोर्टल पर सूचना दें। जिला पुलिस के इस संबंध में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डीएसपी रविंद्र सिंवर ने बताया है कि उन्होंने इस बारे शहर के सभी होटल, साईबर कैफे तथा मैरिज पैलेस व धर्मशाला संचालकों की बैठक लेकर उन्हें इस बारे अवगत करवा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मितेश जैन द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही आदेश जारी कर दिए गए थे। नोडल अधिकारी रविंद्र सिंवर ने बताया कि इस आदेश की पालना न करने वाले संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मामले दर्ज किए जाएंगे। उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंवर ने बताया कि होटल संचालकों, कैफे संचालकों, धर्मशालाओं के संचालकों तथा मैरिज पैलेस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा हर रोज आने वाले ग्राहकों के बारे में रोज की कार्रवाई अपडेट करें तथा इसकी सूचना हर समय पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर जानकारी होने के बाद पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहूलियत होगी। संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी और पुलिस किसी प्रकार की अप्रिय घटना को पहले से ही भांपकर उसे रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त संस्थानों के मालिकों के रजिस्ट्रेशन करने व अपडेट करने में यदि किसी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है तो वे संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर तथा जिला पुलिस की पुलिस लाइन में स्थित सीसीटीएनएस लैब के इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक रघुबीर सिंह 94165-42655 पर संपर्क कर इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है