सिरसा, 07 जनवरी। विगत कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार आज केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साधुओं के अंडकोष निकालकर नपुंसक बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। दिल्ली में हुई एफआईआर में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह सहित अन्य पर षड्यंत्र रचने, बहलाने, अंग भंग करने व धमकी देने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं। मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल-11 को सौंपी गई है।
यह है मामला :
डेरा सच्चा सौदा में करीब 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का खुलासा डेरा के ही एक पूर्व साधु ने किया। साधु हंसराज चौहान का दावा है कि उसे भी डेरा के ही अस्पताल में ऑप्रेशन करके नपुंसक बना दिया गया जिससे उसके हार्मोन में परिवर्तन आने लगा और उसमें शारीरिक बदलाव आ गया। हंसराज चौहान का कहना है डेरा प्रमुख के आदेश पर उन जैसे करीब 400 युवाओं को 'भगवान के दर्शन के नाम पर नपुंसक बनाया गया है। उन्होंने 166 लोगों की नाम सहित सूची भी सार्वजनिक की है। चौहान ने इस मामले की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में जुलाई 2012 में याचिका दायर की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेश पर शिकायतकर्ता हंसराज का चिकित्सीय परीक्षण भी हो चुका है जिसमें उसके अंडकोष ऑप्रेशन द्वारा निकाले जाने की पुष्टि हुई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस के. कानन ने प्रदेश सरकार को जांच के आदेश दिए थे। सरकार ने अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि डेरा में नपुंसक बनाए गए लोग अपनी मर्जी से नपुंसक बने हैं। 17 दिसम्बर को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस के. कानन ने सरकार के इस जवाब से असंतुष्ट होने के कारण फैसला सुरक्षित रख लिया।
उच्च न्यायालय ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
विगत 23 दिसम्बर 2014 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस के. कानन ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई को जांच कर दो मार्च तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। डेरा प्रमुख व अन्य पर भारतीय दंड संहिंता की धारा 120-बी, 417, 326 और 506 के तहत अभियोग अंकित किया गया है।
कई दिनों से जारी थी अटकलें
डेरा प्रमुख पर मामला दर्ज होने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं। न्यूज़ एजेंसियों ने दो दफा गुरमीत सिंह पर मामला दर्ज होने के समाचार दिए लेकिन लेकिन सीबीआई के सूत्रों ने इससे इनकार कर दिया। आज आखिरकार सीबीआई के सूत्रों ने जानकारी दी कि डेरा प्रमुख पर मामला दर्ज कर लिया गया है और यह मामला आज ही दर्ज हुआ है।
डेरा प्रमुख ने दी आदेश को चुनौती
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने कल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की डबल बेंच के समक्ष याचिका दायर करके सिंगल बैंच के सीबीआई जांच के इस आदेश को चुनौती दी है। खास बात यह है कि इस याचिका में भी डेरा प्रमुख ने यह कतई नहीं कहा कि डेरा में साधुओं को नपुंसक नहीं बनाया बल्कि तर्क दिया गया है कि अपनी मर्जी से किसी व्यक्ति द्वारा अंडकोष निकलवाया जाना कानूनन अपराध नहीं है। देखना यह होगा कि इस याचिका पर डबल बैंच अब क्या रुख अपनाती है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है