AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है-‘सरल पंजीकरण, सरल सुधार’



ABSLM-23/01/2015


भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को पांचवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का आयोजन करेगा
भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में पांचवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का आयोजन कर रहा है। पांचवें एनवीडी का विषय है- ‘सरल पंजीकरण, सरल सुधार’। राष्ट्रीय कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम करेंगे। मुख्य अतिथि देश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को श्रेष्ठ मतदान कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे। मतदाताओं की शिक्षा और जागरूकता के प्रति बेहतर अभियान चलाने के लिए मीडिया घरानों और सिविल सोसायटी संगठनों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। 

25 जनवरी निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस भी है। वर्ष 1950 में आज के ही दिन आयोग की स्थापना हुई थी। आयोग का उद्देश्य एनवीडी के माध्यम से विशेष रूप से मतदान के लिए हाल ही में योग्य हुए युवाओं के नामांकन को बढ़ाना है। मतदाता चुनावी प्रक्रिया में प्रभावी रूप से भाग लें, इसके लिए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एनवीडी का उपयोग किया जा रहा है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है