सिरसा, 15 जनवरी। श्री कृष्ण मानव कल्याण समिति द्वारा सीएम कॉलेज के पास स्थित अपने भवन श्री कृष्ण मानव संस्थान में समाजसेवी हरबंस नारंग की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि डॉ. वीपी गोयल ने शिरकत की और समिति सरंक्षक विमल भाटिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। यह जानकारी देते हुए सचिव चंद्रशेखर मेहता व सहसचिव रणजीत सिंह टक्कर ने बताया कि समिति के प्रधान राजेंद्र बजाज एडवोकेट के नेतृत्व में संस्था की ओर से खैरपुर के रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए बैड, पेटी, कुर्सियां इत्यादि दी गई। मुख्यातिथि वीपी गोयल व हसबंस नारंग ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद कन्या की शादी में सामान देना एक पुण्य का कार्य है, जिसमें हर किसी को भागीदारी करनी चाहिए। इस तरह के पुण्य कार्य करने से आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। समिति द्वारा करवाए जा रहे इन कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों का आयोजन होते रहना चाहिए, इससे लोगों को भी अच्छे कार्यों के लिए प्ररेणा मिलती है। इस अवसर पर रघुनाथ राय कालड़ा, अतर सिंह, कैलाश शर्मा, हरमेश सरीन, राजेश मित्तल, विनीत अरोड़ा, गोपी शर्मा, सुमन कक्कड, राजेश इत्यादि मौजूद थे। press varta
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है