ABSLM -31/01/2015
वंदना भाटिया का निलंबन अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश।
सिरसा,31 जनवरी। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक ही गांव को गोद लेकर उसमें सांसद निधि का पैसा खर्च करने से भ्रष्टाचार का केन्द्रीकरण होगा। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने शुक्रवार को सिरसा में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सभी गांवों के विकास के लिए आने वाली अनुदान राशि को रोक कर केवल एक गांव के विकास पर खर्च करने का निर्णय लिया है, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय की जितनी निंदा की जाए, कम है। यदि केंद्र सरकार ने इस निर्णय को नहीं बदला तो कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से दूसरे गांव उपेक्षित होंगे। इस योजना के तहत ऐसे गांवों के लिए अलग से फण्ड सांसदों को दिया जाना चाहिए ।
उन्होंने सिरसा के गुडिय़ाखेड़ा गांव को इनेलो सांसद द्वारा गोद लेने और उसमें खर्च की जा रही विकास की रकम की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गांव में पहले से पक्की बनी सड़कों को उखाड़कर इंटरलॉकिंग बनाया जा रहा है। कोई भी गांव आदर्श तब बन सकता है जब उसमें परिवहन की सुविधा होगी। गुडिय़ाखेड़ा गांव के लोग आज तक बस सुविधा को तरस रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर सिरसा से भेदभाव का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि मार्च महीने से प्रदेश सरकार के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन चलाया जाएगा। अशोक तंवर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी वंदना भाटिया और राज्यमंत्री कृष्ण बेदी का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। वंदना भाटिया के निलंबन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे अधिकारियों और कार्यपालिका दबाव बनाने की कोशिश है। उन्होंने खाद मिलने में किसानों को आ रही समस्याओं सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है