सिरसा, 15 जनवरी। ''बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं-बेटी को आगे बढ़ाओं" अभियान के तहत बरनाला रोड़ स्थित डे-
टू-डे में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नाजिया पुत्री संजय काठपाल, तानिया पुत्री पवन काठपाल व गूगल गर्ल जिया फुटेला पुत्री विनोद फुटेला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सादे कार्यक्रम में नाजिया को दसवीं कक्षा में अव्वल आने पर, तानिया को बारहवी कक्षा में अव्वल आने पर व जिया को देश व प्रदेश का नाम रोशन करने पर ''बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं-बेटी को आगे बढ़ाओं" अभियान के तहत डे-टू-डे द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मानित हुई इन प्रतिभाशाली लड़कियों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए इस अभियान से जुड़कर लोगों को भी इस अभियान से जोडऩे का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में लॉयन्स क्लब सिरसा आस्था के प्रवक्ता एवं अभियान संचालक रणजीत टक्कर व अभियान सहयोगी गुरमीत ढिल्लों ने कहा कि बेटियों को सम्मानित करने से जो खुशी मिलती है, उसकी तुलना कहीं नहीं की जा सकती। वैसे भी बेटियों ने हमेशा बेटों से ज्यादा देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है, जैसे कि मदर टैरेसा, कल्पना चावला, सुनीता विल्यिमस्, किरण बेदी, रानी लक्ष्मीबाई इत्यादि को अगर परिवारजन का सहयोग न मिला होता, तो वे अपनी पहचान कभी न बना पाती। उन्होंने हर जन से आग्रह किया है कि बेटियों को बेटों से कम न समझते हुए उन्हें सुशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् योगदान दें, ताकि आपकी बेटी भी अपनी अलग पहचान बना सके। कार्यक्रम के अंत में ''बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं-बेटी को आगे बढ़ाओं" अभियान के तहत एक वर्ष के दौरान विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति या संस्था को स्व. माता संत कौर व स्व. पिता गोपाल सिंह टक्कर की स्मृति में परिवार वालों की ओर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मोती राम, सुमित, अविनाश, पवन, संजय, ईश्वर सिंह कादियान, मिन्नी, पवनदीप, मास्टर नरेंद्र इत्यादि मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है