AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिल्ली की स्पेशल सेल पुराने वाहनों की ब्रिकी पर नजर



नई दिल्ली :04/1/2015- दिल्ली की स्पेशल सेल ने कार व बाइक बाजार पर भी नजरे टिका रखी है। आंतकियों के मसंबो को ध्वस्त करने के लिए आंतकी पुराने कार या बाइक खरीद कर उसका इस्तेमाल आंतकी घटना में करते है।  ऐसे में स्पेशल सेल ने दिल्ली के पुरानी कार व बाइक खरीदने वाले एजेंट व डीलरों को कड़े दिशा निर्देश दे रखे है। शक होने पर पुरानी बाइक या कार खरीदने वालों के बारे में सूचनाएं देने के लिए भी कह रखा है। दिल्ली में कई बार वाहन चोर गिरोह के साथ साथ संदिग्ध आंतकवादी भी पुलिस की गिरफ्त में आए है। स्पेशल सेल के मुताबिक सेकेंड हैंड कार व बाइक बेचने वाले दुकानदारों को कार या बाइक खरीदने वाले की फोटो, उसका पूरा आईडी पू्रफ लेने के बाद ही बेचने की कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा गया है। वहीं संदिग्ध गैराजों पर भी नजर रखी जाती है। जो अपने यहां आने वाले वाहनों में किसी भी तरह की गड़बड़ी न कर दे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है