ABSLM -301/0/2015
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कुष्ठ निवारण दिवस (इंडियन लेप्रसी एसोसिएशन) के अवसर पर हिंद कुष्ठ निवारण संघ को उनके प्रयासों की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हिंद कुष्ठ निवारण संघ महात्मा गांधी के शहीदी दिवस 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस मनाता है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति विशेष प्रेम और सहानुभूति रखते थे। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में कुष्ठ रोधी पखवाड़ा और कुष्ठ सील अभियान का उद्घाटन भी किया गया।
राष्ट्रपति ने कहा कि हिंद संगठन कुष्ठ रोग के क्षेत्र में रचनात्मक मानवीय कार्य करने में लगा हुआ है, मुझे विश्वास है कि ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रमों से कुष्ठ रोग और उससे प्रभावित व्यक्तियों के बारे में हमारे समाज के व्यवहार में परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी, इससे इस बीमारी से लड़ने में लगे व्यक्तियों और संगठनों के मनोबल और प्रेरणा को भी बढ़ावा मिलेगा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है