AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वरोजगार से महिलाओं में बढता है आत्मविश्वास: गोबिन्द काण्डा

ABSLM


सिरसा, 28 जनवरी। स्वरोजगार कि लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं यह गौरव की बात है। यह बात श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिन्द काण्डा ने रानियां रोड स्थित कैंम्प कार्यालय में सिलाई-कढाई, ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सैकडों महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कही। इस अवसर गोबिन्द काण्डा ने कहा कि श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेंन भाई गोपाल काण्डा ने शहर व गावों में अनेक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की थी ताकि क्षेत्र की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी रोजी-रोटी स्वयं कमा सकें। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढता है।
काण्डा ने कहा कि लडकियों का शिक्षित होना अत्यन्त आवष्यक है। जब एक लडकी शिक्षा प्राप्त कर लेती है तो पूरा परिवार इससे लाभान्वित होता है। काण्डा ने कहा कि बेटियों को पढाई में आगे आना चाहिये और स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए।
इस अवसर पर जयसिंह कुषुम्बी चेयरमेंन, सुरेन्द्र मिन्चनाबाद प्रधान, त्रिप्ता चिटकारा, कमल मेहता, इन्द्र गोयल, रमेष साहुवाला, जगसीर मालवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है