AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी एफएम रेडियो चरण-III के चैनलों के पहले बैच की ई-नीलामी के लिए सूचना ज्ञापन जारी किया



सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज पहले बैच में चरण-II के तहत 69 मौजूदा शहरों में निजी एफएम रेडियो के 135 चैनलों की ई-नीलामी के लिए सूचना ज्ञापन (आईएम) जारी कर दिया। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 16 जनवरी, 2015 को निजी एफएम रेडियो के चरण-II से चरण-III में माइग्रेशन (नवीकरण)और एफएम चरण-III की नीलामी को मंजूरी दी थी। सूचना ज्ञापन जारी करना इस मंजूरी को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया है। 

सूचना ज्ञापन निजी एजेंसियों के माध्यम से एफएम रेडियो प्रसारण के विस्तार के लिए बनाई गई एफएम चरण-III नीति की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस नीति का उद्देश्य निजी एजेंसियों को आकाशवाणी के प्रयासों में सहयोगी और पूरक बनाते हुए रेडियो स्टेशनों को स्थानीय विषय वस्तु और उपयोगिता के साथ अच्छे कार्यक्रम श्रोताओं तक पहुंचाना है। इसके उद्देश्यों में प्रसारण को बेहतर बनाना, स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और रोजगार उपलब्ध कराना शामिल हैं। 

ज्ञापन में नीलामी से संबंधित नियम और समय सारणी का जिक्र है। इसका उद्देश्य संभावित दावेदारों को उनके द्वारा प्री-क्वालिफाई के लिए उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों और होने वाली नीलामी के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराना है। 

ज्ञापन केवल सूचना के उद्देश्य से है और इसमें कोई बाध्यता नहीं है। मुख्यतः यह प्रस्तावित नीलामी के संदर्भ में सरकार की अपेक्षाओं को रेखांकित करता है। इसमें उपलब्ध कराई जा रही सभी सूचनाओं में सुधार, बदलाव और संशोधन किया जा सकता है, इसे अंतिम नहीं माना जाए। 

मंत्रालय ने इसे भारतीय प्रसारण क्षेत्र में संभावित नये प्रतियोगियों को सहयोग और प्रोत्साहित करने के लिए जारी किया है। साथ ही यह वर्तमान संचालकों को नीलामी प्रक्रिया में उचित निर्णय लेने में मददगार होगा। 

मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि ज्ञापन का मकसद किसी भी तरह से निवेश से नहीं जुड़ा है, न ही इसके जरिए नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कोई आमंत्रण या पेशकश की जा रही है। साथ ही यह किसी तरह के अनुबंध का आधार नहीं होगा जिसे नीलामी के सिलसिले में अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे सार्वजनिक मंच पर केवल इसलिए उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि संभावित दावेदारों को चरण-III के दिशा निर्देशों और बढ़ते हुए क्रम में होने वाली इस नीलामी के तौर-तरीकों से अवगत कराया जा सके। 

मंत्रालय ने यह भी बताया कि होने वाली नीलामी में भागीदारी के लिए ज्ञापन लेने वाले लोग को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय नीलामी में भागीदारी के लिए अलग से एक आवेदन आमंत्रण सूचना (एनआईए) जारी करेगा, जो निर्णायक होगा और उसे ज्ञापन से ज्यादा अहम माना जाएगा। 

सूचना ज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट www.mib.nic.in पर उपलब्ध है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है