ABSLM 30/01/2015
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा LBT को लूटो बांटो टैक्स बताते हुए इसे सत्ता में आते ही समाप्त करने का वादा किया था, श्रीमान देवेन्द्र फडनविस जी ने भी 15 दिनों में LBT समाप्त करने का वादा किया था चुनाव विजय के बाद एक सार्वजनिक सभा में माननीय सांसद एवं कैबिनेट मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने भी 23 नवम्बर को 1 महीने में हटाने का वादा किया था. उल्लेखनीय है कि यह वादा शीत सत्र के ठीक पहले और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई की उपस्थिति में किया गया था. लेकिन आज भी प्रधानमन्त्री जी द्वारा कथित लूटो बांटो टैक्स जारी है जो कि महाराष्ट्र की जनता एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकारों और मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रधानमन्त्री पद की गरिमा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. अत: आप सभी से निवेदन है कि महाराष्ट्र के व्यापार के लिए अभिशाप बन चुके इस लूटो बांटो टैक्स (LBT) को शीघ्र हटाया जाए. महाराष्ट्र की जनता तारीख पे तारीख से परेशान हो चुकी है. कुछ मिडिया श्रौतो से पता चला है कि महाराष्ट्र सरकार ने इसे हटाने के लिए एक और तारीख 1 अप्रैल की घोषणा की है और फिर GST आने की सूचना पाकर और एक साल के लिए टालकर जनता को गुमराह करते हुए वादाखिलाफी की साजिश रच रही है. कृपया यह सही है या नहीं इसका खुलासा कर हमें आश्वस्त करें कि आप प्रधानमन्त्री जी, केन्द्रीय मंत्री जी, और मुख्यमंत्री जी और एकनाथ खडसे जी की जुबान को गलत साबित नहीं होने देंगे.
अगस्त 2014 में प्रधानमन्त्री जी नागपुर आये थे तब उन्होंने नागपुर मेट्रो प्रोजेक्ट एवं दस लाइन के पारडी पुलिया का उद्घाटन (भूमिपूजन) किया था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि सिर्फ चुनावी लालच में बिना किसी स्थायी तैयारी के आनन् फानन में प्रधानमन्त्री पद की गरिमा को तार तार करते हुए उनसे इन दोनों प्रकल्पो का भूमिपूजन करवा दिया गया और आज 6 महीने बाद भी एक फावड़ा भी कार्यो के निमित नहीं चल पाया है. शायद भारत का ये पहला दुर्भाग्यपूर्ण वाकया होगा जब किसी भी प्रधानमन्त्री ने किसी प्रकल्प का भूमि पूजन किया हो और 6 माह तक कार्य शुरू न हुआ हो. आप सभी महानुभावो से नम्र निवेदन है कि कृपया इन सभी प्रकल्पो पर न केवल अतिशीघ्र कार्यरूप प्रदान करे बल्कि भारत के प्रधानमन्त्री पद की गौरवशाली गरिमा को समाप्त करने का कलंक महाराष्ट्र के सर से मिटायें
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है