AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

श्री जगदीश चोपड़ा का सिरसा क्लब में चाय पर चर्चा ग्रुप द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया


abslm- /02/2015
सिरसा, 1 फरवरी । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा का सिरसा क्लब में चाय पर चर्चा ग्रुप द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अभिनंदन समारोह में सिरसा क्लब सिरसा, सिरसा नागरिक परिषद, व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और श्री जगदीश चोपड़ा का जोरदार स्वागत किया। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाहर तो बात करना आसान होता है लेकिन घर में कुछ कहना बड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तथा श्री मोदी ने हरियाणा की बागडोर श्री मनोहर लाल को सौंपी औैर मुख्यमंत्री ने सिरसा के लोगों के सम्मान के लिए मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे बखुबी ईमानदारी का परिचय देते हुए निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का कोई भी जायज काम हो उसे रूकने नहीं देंगे तथा किसी के साथ नाजायज नहीं होने देंगे। इसी जिले में जहां तक हमारी पहुंच होगी किसी का जायज काम नहीं रूकने देंगे। उन्होंने कहा कि पहले वे उपभोक्ता फोर्म के अध्यक्ष रहें है, उस पांच वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने सभी कार्य मैरिट के आधार पर करवाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने उन पर इतना बड़ा विश्वास किया है और वे पांच साल के लिए इस पद पर रहेंगे तो किसी प्रकार का दाग नहीं लगने देंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एक कैंसर है और यह कैंसर से भी एक गंभीर बीमारी है। इसे समाप्त करने क लिए आमजन की भागीदारी अतिआवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भ्रष्टाचार रूपी बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए पूरा सहयोग करें। 
सिरसा क्लब के वरिष्ठ प्रधान डा. आर.एस. सांगवान ने श्री जगदीश चोपड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी सौसयटी का एक सदस्य महत्वपूर्ण पद पर मानोनित हुए हैं, वास्तव में इसके लायक ही श्री चोपड़ा हैं। उन्होंने कहा कि श्री चोपड़ा की प्रत्येक बातों में वजन होता है और इनके विचार इतने गहरे होते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को इससे प्रेरणा मिलती है। 
डा. बैद बैनिवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि इस बात की बड़ी खुशी है कि सामाजिक कार्याे मे हमारे सहयोगी रहे श्री चोपड़ा को इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। यह सबके लिए एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि श्री चोपड़ा योजनाबद्ध तरीके से चलते हैं और इनकी ईमानदारी शीशे की तरह चमकती हैं।
प्रौ. विरेन्द्र सिंह चौहान ने स्वागत करते हुए कहा कि सही बात को कहने में श्री चोपड़ा कोई संकोच नहीं करते और जो बात सही रूप से कहने वाली होती है उसे वे कहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की कोर टीम में श्री चोपड़ा को महत्वपूर्ण पद देने से सरकार ओर अधिक मजबूत हुई है।
प्रमुख समाज सैवी श्री आनंद बियानी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की जनता को इस पद से काफी लाभ होगा तथा हर एक व्यक्ति को आशा और उम्मीद के साथ सरकार की सुविधाएं मिलने की सम्भावनाएं होगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश श्री चोपड़ा को एक आशा के रूप में देखता है तथा श्री चोपड़ा द्वारा बनाई गई योजना इस क्षेत्र के लिए सकारात्मक सोच के साथ लागू की जाएगी ऐसी प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सम्भावना व्यक्त की जा रही है। 
इस अवसर पर श्री रमेश गोयल ने कहा कि श्री चोपड़ा सिरसा जिला के ही नहीं बल्कि प्रदेश की छवि बनाएंगे और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान श्री हीरा लाल शर्मा ने भी श्री चोपड़ा का स्वागत किया और कहा कि उनकी ईमानदारी की चर्चाएं हर व्यक्ति की जुबान पर रहती हैं। बार एसोसियेशन के प्रधान श्री रमेश मैहता व वेल्फेयर सोसायटी के सचिव श्री सुरेंद्र भाटिया ने श्री चोपड़ा व अन्य लोगों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री जगदीश नेहरा, श्री निर्मल भाटिया, डा. राज कुमार निजाद, डा. अशोक कुमार, श्री हरबंस नारंग, श्री संजीव जैन, श्री राम सिंह यादव, श्री जसबीर जस्सा, श्री सुरेन्द्र बैदवाला, श्री विमल भाटिया, श्री हरी ओम भारद्वाज, श्री सुभाष बिश्राई, श्री शिव कुमार मित्तल, श्री लालचंद गोदारा सहित विभिन्न सामाजिक  संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है