AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आम आदमी की भावनाओं से जुड़ी है द ब्लड स्ट्रीट, 1 मई को होगी रिलीज

abslm सिरसा, 27 अप्रैल 2015


 पंजाबी फिल्म ''द ब्लड स्ट्रीटÓÓ के निदेशक दर्शन दरवेश के कुशल लेखन व निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 मई को विश्वस्तर पर रिलीज होने जा रही है और रिलीज होने से पूर्व ही इस फिल्म को 56 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए स्वीकृत हो चुकी है। इसी फिल्म प्रमोशन के सिलसिले मेंं फिल्म की स्टार कास्ट आज सिरसा पहुंची और सतलुज पब्लिक स्कूल व दून इंटरनैशनल वैली स्कूल में फिल्म प्रमोशन करने के बाद एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू हुई। फिल्म प्रमोशन के दौरान स्टार कास्ट को दर्शकों ने अपनी सिरआँखें पर बैठाया। इस स्टार कास्ट में नायक सोनप्रीत जवन्धा, नायिका बिन्नी सिंह, नायक कर्मजीत बराड, सरदार सोही, महावीर भुल्लर, जसवीर सिंह बोपाराय, कुल सिधु, गुरमीत बराड़, कुलू पनेसर, सतविंद्र कौर, के एन एस सेखो, हरजीत भुल्लर, रुपन खगूंडा, दमन ढिल्लो, सेमी मानसा, नरेन्द्र ढिल्लों, कर्ण भीखी, सतीश ठुकराल, कुलवंत खटडा, दर्शन बाबा, सुखविंदर राज, जस लोगोंवाल, अभीजीत जटाना, नगिंद्र गक्खड, इन्द्रजीत सुजापुर, परमिन्द्र गिल, चरणजीत संधू, संत बलजीत सिंह दादूवाल इत्यादि मौजूद थे। निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए स्टार कास्ट ने कहा कि ''द ब्लड स्ट्रीटÓÓ में अल्पसंख्यक लोगों की भावनाएं दिखाई गई है, क्योंकि पंजाब में आंतकवाद दौरान कई परिवारों के साथ ज्यादती हुई और उन्हें न्याय नहीं मिला का चित्र दिखाया गया है, जिन्होंने अपने ही देश में संताप झेला है। फिल्म में एक ऐसी मां की तस्वीर भी दर्शाई गई है, जो अपना सब कुछ खोकर भी जिंदा है, परंतु किसी आंतक दौर से चल रही उसके भीतर की मां किसी को नजर नहीं आती। आत्याचार के शिकार अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए जब प्रयास करते हैं तो उन्हें आतंकवादी, नशेडी, भगोडा, चोर जैसे विशेषण दिए जाते हैं। इस प्रकार रोंगटे खड़े करने वाली इस फिल्म की पटकथा और संवाद लेखक दर्शन दरवेश के हैं, जिन्हें एक फिल्म के प्रोजेक्ट को व्यापार के साथ साथ सेवा के रूप में अपना योगदान निर्माता जसबीर सिंह बोपाराय हैं। बोपाराय की यह फिल्म ''हरजी मूवीज इंटरनेशनलÓÓ के बैनर तले पंजाब के विभिन्न विभिन्न ग्रामोंं में शूटिंग करके तैयार की गई हैं। ''द ब्लड स्ट्रीटÓÓ की विशेषता यह हैं कि इसमें पंजाब के साधारण लोगो की समस्याओ और जिन्दगी को बेहतर ढंग से दिखाते हुए उन्हें इन समस्याओ से जूझने व निपटने की तस्वीर दिखाई गई हैं। ''द ब्लड स्ट्रीटÓÓ पुलिस तंत्र के खौफ की कहानी हैं, जिन्होंने आंतकवाद के दौर में लोगो का आर्थिक शोषण के साथ बेगुनाह लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया। दर्शन दरवेश की फिल्म ''वत्तरÓÓ को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिल चुका हैं और उन्होंने अब ''द ब्लड स्ट्रीटÓÓ फिल्म मे ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को फि़ल्मी पर्दे पर लाकर उनकी कला प्रतिभा का उत्साह बढ़ा रहे हैं जिसकी पुष्टि पंजाबी टीवी में क्रमश: ''दाने अनारÓÓ के रूप सीरियल करता हैं। स्टार कास्ट के साथ सहायक निदेशक देवेंद्र पंवार भी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है