17/04/2015
सिरसा(प्रैसवार्ता)। हरियाणा मंत्रीमंडल में विस्तार की चर्चा के साथ ही भाजपाई विधायकों ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए मंत्रीमंडल में स्थान पाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। चर्चा तो यह भी शुरू हो गई है कि मौजूदा कई मंत्रियों से कुछ विभाग छीने जा सकते है। मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा विभाग कैप्टन अभिमन्यु के पास है। मंत्रीमंडल में स्थान पाने वालों में रोहतक से विधायक मनीष ग्रोवर, भिवानी के धनश्याम सर्राफ के अतिरिक्त फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल का नाम चर्चा में है, जबकि असंध से विधायक बक्शीश सिंह, बडखल की विधायक सीमा त्रिखा, हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता सहित कई विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव बनाया जा सकता है। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार सिरसा जिला को शासन में भागीदारी देने के लिए डबवाली से भाजपा प्रत्याशी रहे देव कुमार शर्मा को भी लालबत्ती वाली कार से नवाजे जाने की तैयारी की जा रहा है और शर्मा को ही जिला की चौधर सौंपी जा सकती है, जिसके लिए शर्मा ने जिला मुख्यालय पर अपना स्थायी डेरा बनाने का कवायद शुरू कर दी है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है