Posted by: Pressvarta Posted date: 24/04/2015
कालांवाली(प्रैसवार्ता)। कालांवाली थाना में जिला पुलिस कप्तान अश्विन शैणवी के निर्देश पर कालांवाली की कर्ण गैस एजेंसी के मैनेजर हरमेल के खिलाफ उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 420 का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनील सोढ़ी ने बताया कि गदराना गांव के चरणजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर कर्ण गैस एजेंसी के मैनेजर हरमेल सिंह के खिलाफ धोखे से उसके सिलेंडर निकालकर हड़पने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। सबूत के तौर पर उसने अपनी ब्लू बुक व इंटरनेट पर उसे मिले सिलेडंरो का ब्योरा पेश किया था। नैट पर उसके खाते से 2013 में 6 व 2014 में 2 सिलेंडर लिए गए थे जबकि उसने गैस एजेंसी से उक्त सिलेंडर नहीं लिए थे। उसको गैस एजेंसी द्वारा जारी की गई ब्लू बुक में ऐसी कोई ऐंट्री दर्ज नहीं थी। जिस पर उसने पुलिस को उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की। शिक ायत पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कप्तान के आदेशों पर हरमेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है, जांच के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाऐगा। बता दें कि एजेंसी के दबंग मैनेजर हरमेल के खिलाफ पहले भी 2 मामले दर्ज है। दोनों मामलों में फिलहाल आरोपी जमानत पर है। दिसम्बर माह में एजेंसी में कबरेज करने के लिए गए पत्रकारों पर हरमेल व करिंदो ने हमला बोल दिया था। मामले में कालांवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के रोष स्वरूप पत्रकारों व आम लोगों ने थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया था,उसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उसी मामले के तहत केस दर्ज होने के बाद आरोपी जमानत पर था। जमानत पर होने के बाद हरमेल सिंह द्वारा फिर से रास्ता रोककर गाली गलोच करने व मारपीट कर केस वापिस लेने के दबाब बनाने के मामले में कालांवाली पुलिस ने डबवाली कोर्ट के आदेश पर एक और केस दर्ज करते हुए हरमेल सिंह को हिरासत में लिया था। उल्ल्ेखनीय है कि डबवाली के तत्कालीन एसडीएम डबवाली सतीश कुमार द्वारा कुछ माह पूर्व कालांवाली के उपतहसील कार्यालय में लगाए गए खुले दरबार में एक सौ से भी अधिक उपभोक्ताओं ने मैनेजर द्वारा एजेंसी में सप्लाई लेने के लिए जाने वाले उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, लोगों के सिलेंडर निकालकर हड़पने, मारपीट करने कीशिकायतें की थी। जांच के दौरान सभी शिकायतें सही पाए जाने पर उपायुक्त सिरसा ने भारत गैस कंपनी को एजेंसी के खिलाफ कारवाई के लिए लिखा हुआ है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है