AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कार्यालय में वार्ड वासियों के नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए गए

abslm -24-04-2015

सिरसा, 25 अप्रैल। वार्ड नंबर 19 में रेडक्रॉस के पुराने कार्यालय में वार्ड वासियों के नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए गए। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त समाजसेवी अमित सोनी ने सभी वार्डवासियों के आधार कार्ड स्वयं के खर्च पर बनवाए हैं। पिछले शनिवार की तरह इस शनिवार को भी सैंकड़ों लोगों ने आधार कार्ड बनवाए। इसके अलावा वार्ड नंबर 18, 20, 21, 22, 23, 24, 25 व 26 के निवासियों ने भी अपने आधार कार्ड बनवाए हैं। अमित सोनी ने लोगों से आग्रह किया कि जो लोग अभी तक आधार कार्ड से वंचित हैं, वे अपने आधार कार्ड अगले शनिवार को रेडक्रॉस में आकर बनवा लें। इसके बदले में उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे पहले भी अमित सोनी ने वार्ड में स्ट्रीट लाइटों के बैड स्विच अपने खर्च पर लगवाए थे। इसके अलावा वार्ड में पानी की व्यवस्था करवाने का भी काम किया था। उन्होंने वार्ड की अन्य समस्याओं को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत की जिनका समाधान प्रशासन द्वारा करवाया गया। अमित सोनी ने बताया कि वार्ड के लोग किसी भी समस्या को लेकर उनसे कभी भी मिल सकते हैं। वे प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्या को हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों का मौसम नजदीक आने पर कुछ लोग वार्ड की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि पूरे पांच साल तक उन्होंने जनता की सुध तक नहीं ली। वार्ड के लोग इस बार सोच समझकर फैसला करें और ऐसे व्यक्ति को अपना नुमाइंदा बनाएं जो उनके 24 घंटे सेवा में उपस्थित रह सके। इस अवसर पर उनके साथ रितेश जोशी, नेकीराम सोनी, अशोक ग्रोवर, महेंद्र सोनी, राजेंद्र सोनी, राजू सोनी, गौरव, चंद्रशेखर सोनी, संदीप कुमार, विनोद कुमार, प्रिंस सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है