AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जेल परिसर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह


abslm सिरसा, 27 अप्रैल2015 



स्थानीय जेल परिसर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अक्षदीप महाजन की अध्यक्षता में हुआ।
    इस अवसर पर श्री अक्षदीप महाजन ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही प्रशिक्षण संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये कैदियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे वे अपने खाली समय का सदुपयोग करके अपने बच्चों के लिए आजिविका कमाने का अच्छा प्रयास कर सकते हैं तथा वे जेल से बाहर जाकर बैंक की सहायता से स्वयं रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। उन्होंने  कहा कि आज जिला जेल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्कील डिवेल्पमैंट प्रोग्राम का एक अच्छा उदाहरण देखने का मिला है।
    इस संस्थान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से जेल प्रशासन के सहयोग व प्रयासों से गरीब, अनपढ़ व बेसहारा कैदियों व उनके बच्चों के उत्थान हेतू एक अद्वितिय प्रयास की पहल की है। जेल अधीक्षक श्री जे.एस. सेठी व उप-जेल अधीक्षक श्रीमती सोलाक्षी के भरपूर सहयोग द्वारा कैदियों का सही मार्गदर्शन कर व उनको बुरे विचारों को छोड़ कर एक कर्मयागी बनाने में पंजाब नेशनल बैंक के आर.एस.ई.टी.आई. द्वारा प्रयास किया गया।
    जेल अधीक्षक श्री जे.एस. सेठी ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही आर.सी.टी. योजना के तहत शहर में बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। संस्था के डायरेक्टर श्री बलराज चालिया ने कहा कि हमारा प्रयास गांव व शहर के पिछड़े लोगों को रोजगार व स्कील डिवेल्पमैंट करके रोजगार उपलब्ध करवा कर समाज की मुख्यधारा में जोडऩा ही है, जिससे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कील डिवेल्पमैंट प्रोग्राम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में हमेशा अग्रणीय रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणीय मुख्य बैंक प्रबंधक श्री आर.के. खन्ना ने कहा कि आर.सी.टी ने सिरसा में करीब 350 से भी अधिक लोगों को ट्रैनिंग देकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया है।
    इस अवसर पर उप अधीक्षक जेल श्री अमीत कुमार, प्रमुख समाज सेवी श्री रंजीत सिंह भट्टी, श्री आत्मजीत कम्बोज, सूर्या एजुकेशन सोसायटी की और से श्रीमती कांता, श्री मक्खन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है