AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पुस्ताकालय एवं सूचना केन्द्र द्वारा विष्व पुस्तक का आयोजन किया गया




abslm -23 अप्रैल 2015 

को स्थानीय मनोहर मैमोरियल कालेज आॅफ ऐजुकेषन फतेहाबाद के पुस्ताकालय एवं सूचना केन्द्र द्वारा विष्व पुस्तक का आयोजन किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष रमनदीप सिंह ग्रोवर ने बताया कि 23 अप्रैल विष्व साहित्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। अन्तर्राश्टीय स्तर पर यूनेस्कों द्वारा विद्यार्थियों में पुस्तकों को पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए 23 अप्रैल 1995 को विष्व पुस्तक दिवस मनाने की षुरुआत की। विष्व के महान साहित्यकार विलियम षेकस्पीयर का निधन भी  इस दिन हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में पुस्तकालय में विद्यार्थियों में पुस्तकें पढ़ने में रुची उत्पन्न करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लेखन प्रतियोगिता में पुस्तकालय में संग्रहित की गई विलियम षेकस्पीयर की पुस्तकों को पढ़ने के लिए दिया गया जिसके अन्तर्गत कालेज विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्सकता के साथ भाग लिया। लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान मनजीत व तृतीय स्थान बबीना ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनिया ने प्रथम, डोली ने द्वितीय व लवप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता सुरेन्द्र पाल, सुनीता तलवाड़ व अमनप्रीत कौर ने निभाई। अतः में कालेज प्राचार्या डा. जनक मैहता ने सभी विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अपनी षुभकामनाएं दी तथा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है