Date: 21/04/2015 Time: 14:37:44 PM
नई दिल्ली 21 अप्रैल (वीएनआई) टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब क्रिकेट के अलावा दूसरे व्यवसाय मे भी किस्मत आज़माईश करने वाले हैं. अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार विराट कोहली फिटनेस जिम खोलने वाले हैं, जिसमें वे 90 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. इस कारोबार में उनके साझेदार सत्या सिन्हा ने बताया कि तीन वर्ष में 75 केंद्र खोलने में कुल 190 करोड़ रुपये की लागत चाहिए. जिम का संचालन ब्रांड नेम चिसेल के साथ किया जायेगा. इस जिम के सह मालिक विराट कोहली, चिसेल फिटनेस और सीएसई होगी. यह कंपनी विराट कोहली का प्रबंधन देखती है.
अंग्रे्ज़ी अखबार के अनुसार सत्या सिन्हा ने बताया कि हम कई साइज के जिम खोलेंगे, जहां कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों को दी जायेगी. हम यह कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के प्रशिक्षक हमारे जिम से जुड़ें.
विराट कोहली का यह जिम जल्दी ही खुलने वाला है. जिम के अतिरिक्त फिटनेस वियर की शुरुआत भी की जाने वाली है.उम्मीद है कि क्रिकेट के मैदान के जांबाज़ कोहली व्यवसाय के क्षेत्र मे भी सफल होंगे
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है