AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मोदी 14-16 मई चीन यात्रा


Date: 05/05/2015   

नई दिल्ली/बीजिंग 5 मई (शोभनाजैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर और फेसबुक की ही तरह मशहूर चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'साईना वेइबो' से जुड़ते ही अपनी आगामी 14 से 16 मई तक की चीन यात्रा की तारीखों की जानकारी इस साईट के यूजर्स के साथ भी साझा की और कहा कि वह चीनी नेतृत्व के साथ 'सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक' हैं. प्रधान मंत्री ने मोदी परसो ही इस साईट पर अपना खाता खोला है. 'साईना वेइबो' के अकाउंट पर चीनी भाषा में लिखे अपने पहले संदेश में प्रधान मंत्री मोदी ने चीन के लोगों से कहा था " हेलो चीन, वाइबो के ज़रिए के मै अपने चीनी दोस्तो के साथ बातचीत का सिलसिला कायम करने के लिये उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं.
इधर विदेश मंत्रालय ने भी आज चीन के साथ साथ प्रधान मंत्री की पूर्वी एशिया के मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की 14 से 19 मई तक की छह दिवसीय यात्रा की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी. पूर्वी एशिया के दौरे के दूसरे पड़ाव मे वे 17 मई को मंगोलिया तीसरे अंतिम पड़ाव मे वे 18-19 मई को कोरिया गणराज्य की यात्रा करेंगे. इस घोषणा के अनुसार प्रधान मंत्री मोदी यात्रा के पहले पडाव मे वे 14 से 16 मई तक चीन की यात्रा पर रहेंगे.विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधान मंत्री मोदी 17 मई को मंगोलिया की राजकीय यात्रा करेंगे. गौरतलब है कि किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यह पहली मंगोलिया यात्रा है. यात्रा के तीसरे तथा अंतिम पड़ाव् मे वे 18-19 मई को कोरिया गणराज्य की यात्रा करेंगे.वहा वे कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही से शिषटमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और राजधानी सोल मे कोरिया के प्रमुख व्यापार ऊद्योग जगत के प्रतिनिधियो से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस यात्रा की तारीखो की जानकारी साझा करते हुए चीनी माइक्रोब्लॉग पर लिखा, ‘दो प्राचीन सभ्यताओं और दो सबसे बडे विकासशील देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने के लिए 14 मई से 16 मई की चीन यात्रा को लेकर मै उत्सुक हूं.’’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी शियान, बीजिंग और शंघाई की यात्रा और राष्ट्रपति शी चिनफिंग एवं प्रधानमंत्री ली खछ्यांग के साथ अपनी सार्थक बातचीत का उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहा हूं.उल्लेखनीय है कि पचास करोड़ लोग इस साईट का इस्तेमाल करते हैं. श्री मोदी चीन के सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने वाले पहले भारतीय नेता है. खाता खोलने के बाद कल प्रधान मंत्री ने बुद्ध पूण्रिमा के अवसर पर एक अन्य संदेश पोस्ट किया इसमें श्री मोदी ने बौद्ध धर्म से जुड़ी दोनो देशो की सासंकृतिक विरासत की चर्चा करते हुए लिखा' बुद्ध पूर्णिमा दिवस में मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने सामंजस्य और भाईचारे की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया और एक शांतिपूर्ण विश्व का रास्ता दिखाया। बौद्ध धर्म एशियाई देशों को जोड़ने की शक्ति है। वे एक मजबूत समरसता बनाएगा ताकि यह सदी एशियाई सदी बन सके।'’’इस एकाउंट का नाम है 'कनेक्ट विद पी एम मोदी'पी एम मोदी का वेईबो एकांउंट खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर ही यह हिट हो गया और चंद घंटो मे ही इसके 20,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स बन गए 

प्रधान मंत्री मोदी चीन यात्रा के दौरान वे राजधानी बीजिंग के अलावा शंघाई और शियान की यात्रा करेंगे. सूत्रो के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा का पहला पड़ाव चीन के राष्ट्रपति शी चिन पिंग के पैतृक शहर शियान होगा . जहा चीन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी उनकी मेहमाननवाजी करेंगे . गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी की गत वर्ष सिंतबर मे अपनी भारत यात्रा की शुरूआत श्री मोदी के गृह राज्य अहमदाबाद से की थी और साबरमति के सुरम्य तट पर पंरंपरागत भारतीय शैली मे उनकी आव भगत की थी चीनी राष्ट्रपति तब सबरमति गांधी आश्रम के दर्शनार्थ भी गये थे.
विदेश मंत्रालय की इस आधिकारिक घोषणा के अनुसार वे प्रधान मंत्री मोदी चीनी नेताओ के साथ द्विपक्षीय विचार विमर्श करेंगे साथ ही सांस्कृतिक और व्यापारिक बैठको मे हिस्सा लेंगे. प्रधान मंत्री चीन मे रहने वाले भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह मे भी हिस्सा लेंगे. 
प्रधान मंत्री मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है पी एम इंडि्या पर उनके 5.91 मिलियन फॉलॉअर्स नरेन्द्र मोदी ट्वीटर पर 12.1 मिलियन फॉलॉअर्स है. वी एन आई 



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है