ABSLM - मंडी डबवाली, 8 मई 2015-
जिला में बेमौसमी बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब तक जिले के 21 गांवों के 3511 किसानों को 7 करोड़ 94 लाख 14 हजार 696 रुपये की मुआवजा राशि वितरित की गई है। उपमण्डल डबवाली के 2 गांवों पन्नीवाला मौरीकां तथा जोगीवाला में अबतक 70 लाख 44 हजार 421 रुपये की राशि प्रभावित किसानों को वितरित की गई है।
यह जानकारी एसडीएम डबवाली श्री सुरेश कुमार कसवां ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोरीकां में 60 लाख 99 हजार 150 रुपये तथा जोगीवाला में 9 लाख 45 हजार 271 रुपये की मुआवजा राशि वितरित की है। उन्होंने बताया कि उपमण्डल डबवाली में अगले मंगलवार तक सभी किसानों को मुआवजा राशि वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 29 गांवों में 23 हजार 536 एकड़ भूमि में 13 हजार 184 किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है।
श्री कसवां ने बताया कि उपमण्डल डबवाली में 4 हजार 727 एकड़ भूमि में नुकसान हुआ है। जिसके लिए 82 लाख 78 हजार 500 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। उपमण्डल सिरसा में 6 हजार 556 एकड़ भूमि में नुकसान हुआ है। जिसके लिए 14 करोड़ 20 लाख 48 हजार 500 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। उपमण्डल ऐलनाबाद में 12 हजार 253 एकड़ भूमि में नुकसान हुआ है। जिसके लिए 8 करोड़ 57 लाख 57 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
उन्होंने बताया कि मुआवजा वितरण का कार्य में 7 टीमों का गठन किया गया है जिसमें सम्बधित एसडीएम की देखरेख में तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा कृषि विभाग के अधिकारी शामिल किए गए है। श्री सुरेश कसवां ने बताया कि तहसील सिरसा में 21, रानियां में 6 तथा डबवाली तहसील में 2 गांवों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है जिसकी गिरदावरी करवा कर सम्बंधित एसडीएम की देखरेख में मुआवजा वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुआवजा वितरण से पहले गांव में मुनादी करवाई जाती है तथा एक जगह प्रभावित किसानों की बुला कर शांतिपूर्वक ढंग से मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरदावरी में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है तथा किसी भी किसान को गिरदावरी से वंचित नहीं रखा गया है। इसी प्रकार मुआवजा राशि में भी पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है।
उन्होंने प्रभावित किसानों से आग्रह किया है कि मुआवजा वितरण में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे इस बारे मंख जिला प्रशासन को अवगत करवाएं तुरन्त समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री नौरंग राय, नायब तहसीलदार श्री जगदीश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है