abslm- सिरसा 13 मई 2015
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार की छ: माह की उपलब्धियों के प्रचार और प्रसार के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के सौजन्य से आज जिला के गांव रिसालियाखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की भजन मंडलियों, स्कूल के बच्चों तथा डबवाली खण्ड के गांवों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मात्रम से किया गया। इस अवसर पर डबवाली के भाजपा प्रत्याशी रहे श्री देव कुमार शर्मा मुख्यअतिथि तथा उपमण्डलाधीश डबवाली श्री सुरेश कुमार कसवां विशिष्ट अतिथि थे।
इस मौके पर श्री देव कुमार शर्मा ने ग्राम वासियों व स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा छ: माह में लागू की गई नीतियों, कार्यक्रमों तथा विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है। इस बारे सभी श्रोतागण इन नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार और प्रसार अपने आस पड़ोस, मौहल्ले व गांव में करें ताकि अधिक से अधिक लोग इनका भरपूर लाभ उठा सके। श्री देव कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों से हरियाणा के मुख्यमंत्री व भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो बच्चों ने बेझिझक होकर ये नाम बताए। श्री देव कुमार ने स्कूल के प्राचार्य व अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में निजि स्कूलों की अपेक्षा अच्छी पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अच्छा ज्ञान होता है तथा अध्यापक भी अच्छी पढ़ाई करवाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। इसके साथ-साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ समाज का भी पता चलता है, दुनियांदारी का भी ज्ञान होता है। जबतक बच्चा गांव की मिट्टी में नहीं जाएगा, गांव में नहीं घुमेंगा तब तक बच्चा कुछ नहीं सीख सकता। बड़े-बड़े स्कूलों में बढऩे वाले बच्चों को केवल अक्षर ज्ञान ही होता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू करके एक सराहनीय कदम उठाया है। राज्य सरकार ने किसानों के ओलावष्टि व भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई का मुआवजा भी 12 हजार रुपये तुरन्त देकर एक अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। केन्द्र सरकार ने जनधन योजना लागू की है। इन योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम डबवाली श्री सुरेश कसवां ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने छ: माह के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में विकास को एक नई दिशा दी है। बेमौसमी बरसात की आपदा से किसानों की फसलों की गिरदावरी करवा कर तुरन्त राशि उपलब्ध करवाई है। सुदृढ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्वच्छता के लिए पंचायतों का सशक्तिकरण किया गया है। बच्चों एवं महिलाओं को विकास को प्राथमिकता दी है। सम्पत्ति पंजीकरण में पारदर्शिता बरती जा रही है। भवनों, सड़कों एवं रेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पैंशन व निशक्तजन पैंशन बढ़ा कर 1200 रुपये प्रतिमाह की गई है। युवाओं के प्रोत्साहन हेतू खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है आदि उनके सुविधाए लागू की गई है जिनका आम आदमी को लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री दलीप सिंह माचरा ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल द्वारा लागू की गई नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए ताकि आमजन इसका लाभ उठा सके।
इस अवसर पर लाला राम एंड पार्टी ने आई मनोहर लाल सरकार, बेटी का करया सतकार, श्री जगदीश चंद्र ने दहेज का देना कती मिटाओ, अपनी बेटी नै खुब पढ़ाओ, श्री जुगती राम ने मौज करी हरियाणा की हरबंस लाल के पूत लाडले, तेरी चल रही बात शियाने की गीत प्रस्तुत कर श्रोताओंं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री रविन्द्र कुमार ने कत्ल कराकर क्यों पछतावै, क्यों घर का नाश करै। इसके साथ-साथ समाज में फैल रही बुराईयों दहेज प्रथा, शराबबंदी, नशाखोरी आदि से दूर रहने के लिए भी आह्वान किया।
इस मौके पर गांवों से आए सांस्कृतिक कलाकरों में श्री मोहर सिंह ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करों, श्री राजबीर सिंह ने गऊमाता यू रो के बोली, यो क्या जिंदगी सै हमारी, श्री विनोद कुमार ने हो मेरी बात सुणों भरतार, बेटी नै खुब पढ़ावांगे, बेटी के बिना सुना संसार, श्री कुलदीप सिंह परवाना ने मेरी मांहे मेरी गल सुणले, आई मनोहर लाल सरकार, अंजली एंड पार्टी ने गीत कनैया, रेणू ने अनपढ़ बेटी, कंचन एंड पार्टी ने देश भक्ति गीत, सुनीता एंड पार्टी ने हम लोगो को समझ सकों तो अनपढ़ ना रहियों, संतोष, लक्ष्मी, नीलम, भारती आदि ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर रिसालियाखेड़ा की सरपंच श्रीमती सुमन कुलरिया ने खुश होकर स्कूल की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली को 5100 रुपये, द्वितीय स्थान को 3100 रुपये तथा तृतीय स्थान को 1100 रुपये देने की घोषणा की। इसी प्रकार श्री अमीलाल पारीक ने 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान को 2100 रुपये तथा तृतीय स्थान को 1100 रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त श्री रामकुमार मुंड ने भी 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली को 1100 रुपये, 11वीं में प्रथम लड़की को 1100 रुपये तथा 12वीं में प्रथम लड़की कों भी 1100 रुपये देने की घोषणा की। श्री ओमप्रकाश साहू ने भी 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लड़की को 1100 रुपये देने की घोषणा की। श्री ओम प्रकाश भूतपूर्व सैनिक ने 31 मार्च 2015 से 31 मार्च 2016 तक अनुशासन में रहने वाले बच्चे को 1100 रुपये ईनाम देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की छ: माह की उपब्धियों पर आधारित बुकलेट, फोल्डर आदि वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री जयपाल सिंह नैन ने स्वागत किया। इस मौके पर श्री मक्खन सिंह, श्री प्रताप सिंह, श्री जसराम, श्री साहबराम, श्री जुगलाल पंच, श्री राम प्रताप माकड़ व विद्यालय से अध्यापक श्री कृष्ण कुमार, श्री श्याम लाल, श्री हरपाल, श्री जगदीश प्रशाद, श्री भूप ङ्क्षसह, श्री लाल चंद, श्री ओम प्रकाश, श्री कश्मीर चंद, श्री दुलीचंद, श्री विनोद कुमार, श्री महेन्द्र सिंह, अध्यापिका श्रीमती रोशनी देवी, श्रीमती मीना रानी, सुमन देवी, राजबीर कौर, गुरजीत कौर सहित ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है