AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

समाज में फैल रही सामाजिक बुराईयों दहेज प्रथा, नशाखोरी, भ्रष्टाचार आदि को जड़ से उखाड़ फैकने का आग्रह किया गया है

abslm -सिरसा 14 मई


सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा वर्तमान प्रदेश सरकार की छ: माह की उपलब्धियों को मद्देनजर रखते हुए प्रचार और प्रसार अभियान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रोड़ी में किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक विभाग, बड़ागुढा खण्ड के गांवों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े हुए कलाकार तथा स्कूल के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। 
    इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा दिऐ जा रहे कार्यक्रमों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों का बखान किया गया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भजन मंडलियों द्वारा समाज में फैल रही सामाजिक बुराईयों दहेज प्रथा, नशाखोरी, भ्रष्टाचार आदि को जड़ से उखाड़ फैकने का आग्रह किया गया है। इस बारे प्रत्येक छात्र एवं छात्राएं जागरूक हो तथा दहेज प्रथा, नशाखोरी व भ्रष्टाचार को समाज से दूर करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं लागू की गई है इनकी जानकारी आम लोगों को दे ताकि अधिक से अधिक लोग इनका फायदा उठा सके।

    पूर्व सरपंच एवं प्रमुख समाज सेवी श्री बलदेव दास ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी लोगों को राज्य सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को अपने आस पड़ोस के मौहल्ले में लोगों को बताए ताकि प्रत्येक आदमी को इनका लाभ मिल सके। 
    इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री दलीप सिंह माचरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की सरकार ने छ: माह के दौरान अनेक कार्यक्रम व योजनाएं लागू की है। उन्होंने बताया कि बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गेहूं की फसल का मुआवजा 12 हजार रुपये प्रति एकड़ वितरित किया है तथा किसानों का एक-एक दाना 1450 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है। उन्होंने सम्पत्ति के पंजीकरण में पारदर्शिता प्रणाली लागू करने, बेहतर कानून व्यवस्था बनाने, युवाओ के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान करने, गांवों में सामान्य सेवा केन्द्र स्थापित करने, सीएम विंडो शुरू करने तथा मैरिट के आधार पर नौकरियों में भर्ती करने, युवाओं के प्रोत्साहन हेतू खेल सुविधाओं को विस्तार करने, स्कूली छात्र व छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृतियों, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए व अधिक से अधिक लाभ उठाएं। 
    कार्यक्रम में सूचना,जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की श्री जुगती राम एंड भजन पार्टी ने आई बीजेपी सरकार मेेरे हरियाणे मै, होरी कामां की भरमार मेरे हरियाणे मै गीत सुना कर सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों, किसानों की दी जा रही मुआवजा राशि, सुदृढ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, बेहतर कानून व्यवस्था आदि के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। रविन्द्र कुमार की भजन पार्टी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में मेरे भारत की नारी गाथा, पडग़ी मैने बताणी प्रस्तुत किया और छात्राओं को शिक्षित करने व कन्या भ्रण हत्या न करने के बारे में लोगों को अवगत करवाया। लाला राम एंड पार्टी ने भी प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया गया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी आवै लक्ष्मी बणके, खुश हौज्या माता जण कै, कुड़म्बो खुशी मनावै रै, थारी मदद करै सरकार या बेटी मुफ्त पढ़ाओ रै गीत प्रस्तुत किया और कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियों ने नाम रोशन किया है। इसी प्रकार श्री कुलदीप सिंह परवाना ने होया की जै धी जम पैई, फैर कुख वी सुलखणी होई प्रस्तुत किया। श्री जगदीश चंद्र एंड पार्टी ने कन्या नू ना कुख विच मारो, करो कन्या दा सम्मान गीत सुना कर लड़कियों को शिक्षित करने व कन्या भ्रुण हत्या न करने का आह्वान किया। 
        इस अवसर पर स्कूल की छात्रा गगनदीप कौर, सुनिता देवी, मंदीप कौर, अमृतपाल कौर, रमनजीत कौर, गुरपाल सिंह, कुलविंद्र सिंह, मनींद्र सिंह, सुखवीर सिंह, लवप्रीत सिंह तथा विभिन्न गांवों से आई हुई भजन पार्टियां बुटा सिंह, रमेश कुमार, नछत्र सिंह आदि ने भी प्रस्तुति दी। 
    इस मौके पर श्री विजय कुमार पंच, बुधराम पंच, केवल सिंह पंच, भूप सिंह पंच, विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री नरेन्द्र सिंह, प्राध्यापक श्रीमती कृपाल कौर, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती आशा रानी, श्री प्रवेश कुमार, श्री प्रदीप सिंह, श्री सिकंदर सिंह, अध्यापक श्री वीर सिंह, श्री अश्वनी कुमार, श्रीमती रेणू बाला, श्रीमती संतोश रानी, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती रूपिंद्र कौर, श्रीमती सुनिता रानी, श्री चरणजीत सिंह डीपीई सहित अनेक ग्रामवासी व स्कूल की छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है