AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किसानों के घावों पर मरहम लगाने की बजाए उन पर नमक छिड़क रही हैै

ABSLM- सिरसा, 02 मई 2015

भाजपा सरकार बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आए किसानों के घावों पर मरहम लगाने की बजाए उन पर नमक छिड़क रही हैै। मुआवजे के नाम पर मात्र 500 रूपए के चैक देकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। किसानों को कायर बताने वाले कृषि मंत्री हरियाणा ओम प्रकाश धनखड़ कहते है कि उनका नृत्य करने को मन करता है। बेशर्मी की सभी सीमाएं लांघ चुके भाजपाई शासन का विरोध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवीन केडिया ने ऊंंट-रेहड़ों पर सवार होकर मुख्य बाजारों से होते हुए सुभाष चौंक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला अग्नि भेंट किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केडिया ने कहा कि भाजपाई शासन ने पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर अपना असली चेहरा पहले ही दिखा दिया था। भाजपाई सरकार को कांग्रेस विरोध सरकार करार देते हुए केडिया ने कहा कि देश-प्रदेशवासियों को कांग्रेसीजन याद आने लगा है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपाई शासन द्वारा इसी तरह किसान, कर्मचारी व जन विरोधी निर्णय लिए जाते रहे, तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे और भाजपाई सांसदों, विधायकों व दिग्गजों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया जाएगा। केडिया ने कहा कि सरकार के हर जन विरोधी निर्णय का कांग्रेस विरोध करती रहेगी। इस अवसर पर रघुवीर सांई, विक्रमजीत सिंह, बलबीर जांगड़ा, वेद प्रकाश भाट, सुभाष मेहरा, रिंकू पार्षद, राजीव सिंगला, मैक्स साहुवाला, सतबीर प्रधान, गौरी शंकर, पटवारी भाट, राज कुमार, सुल्तान, अमित कंबोज, निर्मल गोगी, योगेश योगी, सुरेंद्र कायस्थ, धर्मवीर फरंड, अंकुर सोनी, अमित सोनी, हैपी कंबोज, कबीर,पुष्कर, रिंकू गुर्जर, मोनू जांगड़ा, हेमु शर्मा, जय सिंह इत्यादि मौजूद थे। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है