AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सरकार को अपना जन विरोधी फैसला वापिस लेना चाहिए.-लोकपंचायत



 ABSLM- 01 May 2015

आज ०१ मई २०१५ को लोकपंचायत की मासिक बैठक श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज जीवन नगर मैं हुई जिसमें सर्वसम्मति से एक प्रसताव पास करके हरियाणा सरकार से सिरसा जे. बी. टी. अध्यापकों की ट्रेनिंग हेतु एक मात्र बाईट सेण्टर को जो पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है को न बंद करने की मांग रखी गई. इसे जारी रखने के लिए सिरसा के छात्र कई दिनों से आंदोलनरत हैं. इस सेण्टर के बंद होने पर छात्रों को भारी खर्च वहन करके दूर दराज के नगरों में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए जाना पड़ेगा, अत: सरकार को अपना जन विरोधी फैसला वापिस लेना चाहिए.
एक अन्य प्रस्ताव द्वारा प्रदेश और ज़िले में गेहों के कम उत्पादन के मद्दे नज़र सरकार से गेहूं पर प्रति कुविन्टल ३००-०० रूपए का बोनस देने की मांग रखी. आने वाले सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नहरों व् रजबाहों की सफाई व् खुदाई करवाई जाये व् सिरसा के ग्रामीण क्षेत्रों की टूटी फूटी सड़कों की तुरंत मुरम्मत करवाई जाये. इस बैठक में जसवंत सिंह जोश, स्वर्ण सिंह विर्क, सुखदेव सिंह कक्का, मालिक सिंह कंग, बलि सिंह बूढी माड़ी, निर्मल सिंह बसरा, महिंदर सिंह, सरदूल सिंह उप्पल, गुरजीत सिंह मान, जिंदर सिंह, विवेक सिंह, अजैब सिंह गिल (डी.एस.पी. सेवानिवृत), और अन्य ने भाग लिया.

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है