AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नीम हकीमों और नकली दवाओं की बिक्री पर नियंत्रण

ABSLM *05/05/215

भारतीय चिकित्‍सा परिषद अधिनियम, 1956 राज्‍य में चिकित्‍सा करने के लिए राज्‍य चिकित्‍सा रजिस्‍टर में नामांकित चिकित्‍सक के अलावा किसी अन्‍य व्‍यक्ति पर प्रतिबंध लगाता है। इसके लिए एक वर्ष तक के कारावास की सजा या रु. 1000 तक का जुर्माना या फिर दोनों का भी निर्धारण। 
देश में जेनेरिक दवाओं को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के लिए, अपनी एजेंसी-बीपीपीआई के माध्‍यम से सरकार जेनेरिक दवाओं और जन औषधि स्‍टोर से जेनेरिक दवाओं की उपलब्‍धता के फायदों के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता उत्‍पन्‍न करने के लिए प्रिंट मीडिया के माध्‍यम से प्रचार कर रही है। 
इसके अलावा, एनएचएम के तहत राज्‍यों को सामान्‍य आवंटन से 5 प्रतिशत अधिक राशि प्रोत्‍साहन के तौर पर ऐसे राज्‍यों को दी जाती है जो जन स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर सभी को नि:शुल्‍क जेनेरिक दवाएं मुहैया कराते हैं और इस नीति और प्रणाली को लागू करते हैं। 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री जे पी नड्डा ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में उक्‍त जानकारी दी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है