डबवाली, 1 मई 2015-
हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज स्थानीय बिश्रोई धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से अमन चैन का वातावरण हुआ है। प्रदेश में कई प्रकार के कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देशी नस्ल की गांयो के संरक्षण तथा उन्नयन के लिए जनता से सुझाव लेकर गौ सरंक्षण व गौ संवर्धन कानून बनाया गया जिसके तहत गौ हत्या करने वाले को पांच वर्ष की सजा तथा 50 हजार रुपए का जुर्माना किए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि देशी नस्ल की गांयो के संरक्षण व संवर्धन के लिए राज्य में राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया गया। प्रदेश में हरियाणा व साहीवाल नस्ल के गायों के विकास हेतू केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय गौ-भैंस प्रजनन व डेयरी विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 करोड़ 2 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा व साहीवाल नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायो के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मालिकों को 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने की एक योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की बेटी की शादी पर 1100 रुपए की राशि क न्यादान के रूप में देने की योजना भी एक मार्च 2015 से शुरू की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।
तत्पश्चात कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अनाज मण्डी डबवाली का दौरा किया तथा किसानों व आढ़तियों की समस्याएं सुनी और खरीद एजैसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र अति शीघ्र गेहू का उठान करवाएं और किसानों को कोई समस्या न आने दें।
बिश्रोई धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया तथा इस अवसर पर भाजपा नेता श्री देवकुमार शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे कार्यकर्ताओं के सहयोग से सरकार की नीतियों व योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगे ताकि आम आदमी इन योजनाओं का लाभ ले सके।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है