AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मानव सेवा समिति (सिरसा) द्वारा गांव सहारनी में हैल्थ कार्ड कैम्प का आयोजन

ABSLM- सिरसा, 13 मई 2015


मानव सेवा समिति (सिरसा) द्वारा गांव सहारनी में हैल्थ कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन गांव के सरपंच पूर्ण राम बाजीगर ने किया तथा अध्यक्षता नम्बरदार करतारा राम द्वारा की गई। कैम्प के बारे जानकारी देते हुए मानव सेवा समिति के प्रधान विक्रम जोशी ने बताया कि इस कैप्म में 95 जरुरतमंदो के हैल्थ कार्ड बनाए गए है। उन्होंने कहा कि इस हैल्थ कार्ड से ग्रामीणों को सिरसा के 12 प्रतिष्ठित अस्पतालों द्वारा इलाज में विशेष छुट प्रदान की जाएगी। जिससे निर्धन परिवारों को इलाज में होने वाले खर्चों से राहत मिलेगी। 
कैम्प बारे जानकारी देते हुए मानव सेवा समिति के सचिव संदीप बंसल ने बताया कि समिति पिछले 3 वर्षों से जनसेवा में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर, मैडिकल जांच कैम्प, सफाई अभियान सहित अनेक जनसेवा के कार्य करती आ रही है। उन्होंने हैल्थ कार्ड कैम्प के बारे बताया कि नीजि अस्पतालों में महंगा इलाज होने के कारण निर्धन व्यक्ति इलाज नहीं करवा पाता। इसलिए हमने सिरसा के 12 अस्पतालों से मिलकर यह योजना शुरु की। जिसके तहत जो भी व्यक्ति यह कार्ड इन अस्पतालों में दिखाएगा उसे अस्पताल द्वारा इलाज में विशेष छुट प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर गांव के सरपंच पूर्ण राम बाजीगर ने मानव सेवा समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति जनसेवा में सरहानिय कार्य कर रही है। इस अवसर पर ग्रामीणों में भारी जोश देखने को मिला और ग्रामीणों ने कैम्प में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर राजेश खैरेकां, लवप्रीत, सर्वमित्र कम्बोज मैम्बर पंचायत, लाल चंद कम्बोज, कश्मीरी लाल, प्रकाश चंद्र, दलिप चंद, राजकुमार मैम्बर पंचायत, हंसराज, ज्ञानी राम, महेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है