वार्ड नंबर 19 के समाजसेवी अमित सोनी ने वार्ड की अधिकतर गलियों में पडऩे वाले सीवरेज की सफाई करवाने और टूटे पड़े मेनहोल के ढक्कन तबदील करवाने पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता केके वर्मा और कार्यकारी अभियंता प्रदीप पूनिया का वार्डवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। अमित सोनी ने बताया कि पिछले महीने वार्ड में पडऩे वाले समस्त गलियों में सीवरेज व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेनहोल की सफाई करवाने की मांग सीएम विंडो के मार्फत की गई थी।
साथ ही वार्ड में टूटे पड़े मेनहोल के ढक्कन तबदील करवाने की भी गुहार लगाई गई थी जिस पर अधीक्षण अभियंता केके वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड के अधिकतर मेनहोल की जहां सफाई करवाई वहीं टूटे पड़े मेनहोल के ढक्कनों को भी तबदील करवा दिया। सोनी ने बताया कि इसी तरह नोहरिया बाजार की गली धाना कटली के नुक्कड़ पर लगे मेनहोल के ढक्कन भारी यातायात के दबाव के चलते टूट गया। वार्डवासियों ने इस बात की सूचना तुरंत उन्हें दी और कुछ ही घंटों में इस मेनहोल का ढक्कन बदल दिया गया। अमित सोनी ने बताया कि वार्ड में वर्षों बाद इस तरह की सफाई देखकर वार्डवासी खुद चकित हैं।
उन्होंने वार्डवासियों से आग्रह किया कि जिस भी गली या घर के आगे मेनहोल का ढक्कन टूटा हो, उसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं ताकि समय रहते किसी दुर्घटना से बचाव किया जा सके।
इस सामग्री को साझा करें :
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है