ABSLM -ऐलनाबाद, 02 मई 2015
नाबार्ड सिरसा के तत्वाधान में फार्मर एंड रूरल इम्पावरमैंट सोसायटी ऑफ हरियाणा (फ्रेश) का एक दिवसीय क्षमता वद्र्धन प्रशिक्षण अपनी अगली कड़ी में ग्राम करीवाला में संपन्न हुआ। फ्रेश के जिला समन्वयक भैरा राम पंवार ने प्रशिक्षण में कहा कि प्रशिक्षण लगातार जारी रहेगा, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सक्षम रहेगी। उन्होंने बताया कि फ्रेश द्वारा क्षमता वद्र्धन व लेखा-जोखा रख रखाव पर उन समूहों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिन्होंने बैंक से कर्ज लिए हुए एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर प्रधान रघुबीर सिंह यादव, सुबे सिंह दहिया (किरडान), कु. सीमा, हनुमान मानधनिया, आंगनवाडी वर्र्कर श्रीमति रमनदीप कौर इत्यादि मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है