नई दिल्ली। 30/10/2015 दिल्ली सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गंभीर हो गई है। दिल्ली सरकार के स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को नृत्य-संगीत, थिएटर व अन्य कला क्षेत्र के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर एक मंच उपलब्ध कराने की तैयारी में हैं।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का मानना है कि सरकारी स्कूल के छात्र सिर्फ अपने स्कूल-कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम तक ही सिमट के रह जाते हैं। ऐसे छात्रों को अवसर मिले तो वह कला क्षेत्र में दिल्ली ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सरकार की योजना है कि कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सर्दियों की छुट्टी में कला महोत्सव का आयोजन किया जाए। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वेच्छा से सरकारी स्कूल व कालेजों के छात्र भाग ले सकेंगे। इस महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां छात्र अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।
बृहस्पतिवार को मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा मिस इंस्टीट्यूट 2015 कार्यक्रम के मौके पर सिसोदिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वालीं छात्राएं कला क्षेत्र में भी इतना बेहतर प्रदर्शन करती हैं।
सरकारी स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने को मिलेगा मंच
सर्दी की छुट्टी में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में कार्यक्रम आयोजित होंगे
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है