Sabir Husain
16/11/2015
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था जो रोजाना लोगों के हित के लिए कार्य करती रहती ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। संस्था के सभी सदस्य सदैव लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में संस्था ने एक कदम ओर बढ़ाया है। संस्था की ओर से संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वाजपेयी गांधी नगर विधानसभा व स्थानीय निगम पार्षद तुलसी धर्मपुरा वार्ड 233 को बुलंद मस्जिद कालोनी के कब्रिस्तान में मिट्टी डलवाने के लिए पत्र लिखकर बाहर पड़ी मिट्टी को अंदर डलवाने की मांग की है।
साबिर हुसैन ने पत्र में कहा कि आपके अथक प्रयास से बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क कालोनी जो आपके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आती है यहां पर कब्रिस्तान में आपने मिट्टी डलवा दी है। उसके लिए संस्था व आम जनता आपका धन्यवाद करती है। आपने जो मिट्टी कब्रिस्तान में डलवाने के लिए कब्रिस्तान के सामने खाली पड़े मैदान में डलवाई थी वह अब भी मैदान में ही पड़ी परंतु कब्रिस्तान में नहीं। जिस कारण कब्रिस्तान में मय्यत दफनाने में काफी परेशानी आ रही है। कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर एक नाला है जो भर जाने के कारण उसका गंदा पानी पार्क में भर जाता है। जब गंदा पानी पार्क में भर जाता है तो इस गंदे पानी में से बहुत बदबू आती है और इसे सुखने में काफी समय लगता है और यदि वर्षा हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
संस्था के सभी सदस्य सदैव लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में संस्था ने एक कदम ओर बढ़ाया है। संस्था की ओर से संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वाजपेयी गांधी नगर विधानसभा व स्थानीय निर इसका गंदा पानी पार्क में जमा हो गया। इस गंदे पानी में से बहुत बदबू आ रही है जिससे पार्क में पड़ी मिट्टी भी खराब हो रही है और यदि जल्द ही मिट्टी को कब्रिस्तान में नहीं डाला गया तो इस मिट्टी में से भी बदबू आने लगेगी जिससे यह मिट्टी कब्रिस्तान में डालने के लाइक नहीं रह जाएगी। कृपया करके इस मिट्टी को एक सप्ताह के अंदर-अंदर कब्रिस्तान के अंदर डलवाने का कष्ट करें ताकि मय्यत दफनाने में जो परेशानी हो रही वह खत्म हो जाए और आपके द्वारा किए गए अथक प्रयास को लोग हमेशा याद रखें।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है