AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सराहनीय सेवाओं के लिए डॉ.शीला पूनिया इन्सां

abslm सिरसा, 3 नवंबर- 2015

मंजिलें उनको नहीं मिलती जो भीड़ के साथ चलते हैं,
मंजिलें उनको मिलती हैं, खुदा जिनके सिर पर हाथ रखतें हैं।

यह सब कर दिखाया है शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने। 22 सालों से शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में लड़कियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका के लिए एक्सप्रेशंस इंडिया दिल्ली द्वारा शीला पूनिया इन्सां को 'प्रिङ्क्षसपल लीडरशिप फॉर आउट स्टेंडिंग एंडवर्डस अवार्ड तथा ' महिला रत्न अवार्ड  से नवाजा गया है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद व मार्गदर्शन को देते हुए शीला पूनिया ने कहा कि पूज्य गुरुजी द्वारा शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों व उनके पावन आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है। शीला पूनिया इन्सां की उपलब्धि पर शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल के स्टॉफ सदस्य व छात्राएं फूले नहीं समा रहे हैं। 
*** दिल्ली में सुप्रिम कोर्ट के गेट न. 3 पर 31 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेशक विनीत जोशी व इंडिया टीवी के आपकी अदालत के एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने शीला पूनियां को 'प्रिङ्क्षसपल लीडरशिप फॉर आउट स्टेंडिंग एंडवर्डस अवार्ड से नवाजा गया।  इससे पूर्व 8 अक्तूबर को दिल्ली के कृष्णा मेनन भवन में आयोजित समारोह में डॉ. शीला पूनियां इन्सां को महिला रत्न अवार्ड से नवाजा गया। 
डॉ. शीला पूनियां इन्सां लगातार पिछले 22 सालों से महिला शिक्षा से जुड़ी हुई है। उनके मार्गदर्शन में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की हजारों छात्राएं शिक्षा के साथ साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है। खेलों में जहां शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में शानदार उपलब्धियां हासिल की है तो शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार पिछले 22 सालों से स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कल्चरल एक्टीविटीज में भी स्कूल की छात्राओं ने अलग मुकाम पाया है, विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में संस्थान की छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। 
शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल को एजूकेशन वल्र्ड मैग्जीन की तरफ से 2014-15 में पूरे भारतवर्ष में 9वां रैंक व हरियाणा में दूसरा रैंक मिला। इसी मैग्जीन की तरफ से 2015-16 में स्कूल को भारत में 11वां  व हरियाणा में पुन: दूसरा रैंक मिला। इस मैग्जीन के मार्केटिंग डायरेक्टर भादिन शाह हैं।
22 सालों से विशेष रुप से लड़कियों को शिक्षित करने में लगी शीला पूनियां इन्सां एमए, एमफिल, पीएचडी, बीएड है। शांत स्वभाव व मृद्धू भाषी डॉ. शीला पूनियां इन्सां शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान रखती है। उनके निदेर्शन में पढ़ी सैंकड़ों बेटियों में से अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी बनकर परचम लहरा रही है। अनेक शिक्षा, चिकित्सा, कानून आदि में क्षेत्रों में संस्था का नाम रोशन कर रही है। उनके निर्देशन में पढ़ी संस्थान की अनेक बेटियां सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे इंडिया गौट टेलैंट, डांस इंडिया डांस इत्यादि में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है