AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्थानीय नागरिक अस्पताल में सूक्ष्म पोषक तत्व अनुपूरक कार्यक्रम

सिरसा, 2 नवम्बर1015

सिविल सर्जन डॉ. सूरजभान कम्बोज द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल में सूक्ष्म पोषक तत्व अनुपूरक कार्यक्रम (Micronutrient Supplementation Programme) तथा मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
डा. कम्बोज ने बताया कि दूसरे चरण में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को रोग प्रतिरक्षण के टीके लगाए जाएंगे तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्चा जो पहले किसी कारण से प्रतिरक्षण टीकाकरण से वंचित रह गया है उसका पूर्ण टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में 361 अतिरिक्त टीकाकरण सैशन प्लान किए गए हैं तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि ऐसे वंचित बच्चों को ढूंढ कर उनका पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। 

सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि हाई रिस्ट एरिया जैसे कि ईंट कंस्ट्रक्शन साईट तथा घुमंतु आबादी पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त अनिमिया, पेट के कीड़े, विटामिन-ए और आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण के लिए 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों में सीरप आयन फोलिक एसिड, सीरप विटामिन-ए तथा पेट के कीड़ों के लिए दवाई दी जाएगी और लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे नमक में आयोडीन की गुणवता की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला इस कार्यक्रम के अंतर्गत छूटना नहीं चाहिए ताकि दोनों कार्यक्रमों का सम्पूर्ण लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिल जाए।
इस अवसर पर डा. राजेश चौधरी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है