खेलो से बच्चे मानसिक व् शारारिक रूप से स्वस्थ रहते है व् हर बच्चे को ईश्वर कोई न कोई वरदान देकर भेजते है धरती पर- चौ सरिता मलेठिया
ABSLM
अबोहर, 3 दिसम्बर। गांव रूहेडियांवाली के सरकारी प्राईमरी स्कूल में विशेष जरूरत वालों बच्चों की खेलों जिला शिक्षा अधिकारी हरीचंद कंबोज के दिशा निर्देशों पर जिलाआईईडी कोआर्डीनेटर निशांत अग्रवाल व बीपीईओ राम किशन धूनकिया के नेतृत्व में भगवंत भठेजा द्वारा करवाई गई। इसमें ब्लाक अबोहर 2 के विभिन्न स्कूलों के 53 बच्चों ने भाग लिया। इन खेलों की शुरूआत मुख्याध्यापिका श्रीमती अनुपम द्वारा करवाई गई। इन मुकाबलों में दौडों में वीरपाल व अजय ने पहला स्थान पाया। शाटपुट में जगदेव ने पहला व प्रवीण ने दूसरा स्थान पाया। लंबी छलांग में संजय ने पहला, रवि ने दूसरा स्थान पाया। लड़कियों के लंबी छलांग मुकाबले में वीरपाल ने पहला व वंदना दूसरे स्थान पर रहीं।
विजेता खिलाडिय़ों को आल इंडिया स्पोटर्स संघ की पंजाब उपप्रधान चो सरिता मलेठिया, श्रीमती सुनीता राजौरा जिलाध्यक्ष, बीपीईओ रामकिशन धुनकिया, निशांत अग्रवाल, राजीव चगती द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।चो सरिता मलेठिया ने सभी खिलाडिय़ों को चौ. सत्यदेव मलेठिया ट्रस्ट की ओर से मेडल व् स्र्टीफिकेट बांटे। इस अवसर पर बनवारी लाल, कृष्ण लाल, मैडम मोनिका, अमनदीप कौर, सुनील ग्रोवर, इंद्रमोहन, गुरमीत सिंह, बालकिशन, जयदयाल, रणजीत सिंह बराड़, मनीश ढाका, भूपराम, डा. ओम प्रकाश डागला, डा. सुनीता गोदारा आदि मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है