AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आरएमपी संगठन ने चलाया जनसंपर्क अभियान


सिरसा, 25 दिसंबर: हरियाणा राज्य अनुभवी चिकित्सक संगठन ने नशे तथा भ्रूण हत्या के खिलाफ युद्धस्तर पर एक अभियान छेड़ दिया है और यह संगठन किसी भी ऐसे चिकित्सक की मदद नहीं करेगा, जो नशे के कारोबार व भ्रूण हत्या मामले में संलिप्त हो। यह बात संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एलसी शर्मा ने ओटू में आरएमपी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कही। डॉ. शर्मा ने कहा कि नशा तथा भ्रूण हत्या एक सामाजिक बुराई है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। वे प्रदेशभर के सभी चिकित्सकों को अनुरोध करते है कि वे कोई भी ऐसा काम न करें, जिसके लिए समाज में आरएमपी चिकित्सकों की प्रतीक्षा को ठेस लगे। डॉ. शर्मा ने रानियां खंड के जीवननगर, करीवाला, दमदमा, संतनगर, खारियां, नुहियांवाली सहित कई ग्रामों में आरएमपी डॉक्टरों से निजी रूप से संपर्क कर उन्हें संगठन की नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों पर चलेंगे, तो ही संगठन उनकी मदद करेगा। डॉ. शर्मा के साथ डॉ. राम स्वरूप, डॉ. राजपाल, डॉ. प्रेम, डॉ. विनोद, डॉ. संदीप, डॉ. हरिन्द्र, डॉ. सुभाष इत्यादि ने भी इस जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है