AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मेक इन इंडिया से बनेगा भारत विश्व गुरू: मनीष यादव

सिरसा, 26 दिसंबर 2015 

भाजपा जिला कार्यालय में हुई मेक इन इंडिया पर कार्यशाला
मेक इन इंडिया से भारत देश की तस्वीर बदल जाएगी और यह एक विकसित देश बनेगा। मेक इन इंडिया के भारत में होने से बड़े बड़े देशों में भारत का नाम गर्व से लिया जाएगा और भारत दुनिया का नंबर वन विकसित देश होगा। यह बात मेक इन इंडिया के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री मनीष यादव ने भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित मेक इन इंडिया की एक कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि कही। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मेक इन इंडिया के जिला संयोजक संदीप मूंड ने की। कार्यशाला का शुभारंभ मनीष खोखा द्वारा मेक इन इंडिया पर प्रस्तुत कविता से किया गया। मुख्यातिथि श्री यादव ने कहा कि भारतवासियों ने यह सपना देखा है कि उनका यह देश विश्व में एक अलग पहचान कायम करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों के इस सपने को साकार करने हेतु पंचक्रांति योजना शुरू की, मेक इन इंडिया इसी योजना का एक स्वरूप है। आज विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियां मेक इन इंडिया से जुड़ रही है और भारत में अपने प्लांट स्थापित कर रही है। ऐसे में वो दिन अब दूर नहीं, जब लाखों लोगों को मेक इन इंडिया के माध्यम से रोजगार मिलेगा और देश  में बेरोजगारी की समस्या हल होगी। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री यादव के साथ पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव एंव मेक इन इंडिया के सह-संयोजक विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेक इन इंडिया के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जल्द ही पूरे हरियाणा में करवाया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित देश बनाने का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके। मंच संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश मेहता ने किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरूण गुलाटी, मीडिया प्रभारी नरेश सचदेवा, पारूल ढाका, हनुमान कुण्डू, विक्रम चानना, सागर बजाज, संदीप नढा,  अंग्रेज सिंह, विकास शर्मा, अश्विनी बांसल, रजनीश मोंगा, अंकित आहुजा, जोगेंद्र सोनी, कपिल मेहता, शमशेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है