AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भाजपा युवा मोर्चा ने याद किया शहीद उद्यम सिंह जी को

सिरसा, 26 दिसंबर 2015

शहीद उद्यम सिंह की शहादत ने जहां देश को गुलामी की जंजीरों से निकालने में सफलता हासिल की, वहीं अंग्रेजी शासन को भारत से खदेडने के लिए आरंभ किए गए स्वतंत्रता संग्राम में भारी योगदान दिया। यह बात भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष यादव ने शनिवार सुबह युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरूण गुलाटी की अध्यक्षता में शहीद उद्यम सिंह जी के जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए कही। उनके साथ युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव विकास शर्मा भी मौजूद रहे। श्री यादव ने कहा कि शहीद उद्यम सिंह जी ने राष्ट्रीय एकता के संदेश देते हुए देश विरोधी शक्तियों को पहचानने की आवाज बुलंद की। 
भारत के स्वतंत्रता इतिहास में घटित जलियावाला बाग की खूनी घटना के लिए जिम्मेवार सर माइकल अडवायर से बदला लेने के लिए 21 वर्ष तक संघर्ष करने उपरांत 13 मार्च 1940 को अपनी प्रतिज्ञा पूरी करके भारत का सर गर्व से ऊंचा किया। इस दौरान उपस्थितजनों ने शपथ ली कि हम शहीदों के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर देश की एकता व अखंडता के साथ साथ भाईचारा मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करेंगे, तब जाकर ही हम शहीद उद्यम सिंह के सपनों को साकार कर सकेंगे। 
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश मेहता, हनुमान कुण्डू, नरेश सचदेवा, संदीप नढा, पारूल ढाका, विकास चामल, रमन चामल, संदीप मूंड, जोगेंद्र सोनी, अंग्रेज सिंह सहित अनेक गणमान्यों ने भी शहीद उद्यम सिंह जी को याद किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है