ओढ़ां, 9 जनवरी पंचायती राज
संस्थाओं के 10 जनवरी को प्रथम चरण के होने वाले चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सभी
पोलिंग पार्टियों को ई.वी.एम (इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) व पोलिंग किट देकर रवाना
कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त श्रीमती
शरणदीप कौर बराड़ ने पोलिंग पार्टियों को वितरित की जा रही ई.वी.एम (इलैक्ट्रोनिक
वोटिंग मशीन) व पोलिंग किटों के बारे जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की
दृष्टि से सिरसा जिला की सीमाएं असामाजिक तत्वों और चुनाव में दूरुपयोग होनी वाली
सामग्री के लिए पूरी तरह सील कर दी गई हैं। सभी अंतर्राज्यीय मार्गो पर पुलिस
फोर्स के साथ नाकाबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि खण्ड बड़ागुढा की पोलिंग
पार्टियों को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बड़ागुढा में, खण्ड ओढ़ां की
पोलिंग पार्टियों को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में तथा खण्ड
डबवाली की पोलिंग पार्टियों को एमपी कॉलेज मण्डी डबवाली में ईवीएम व पोलिंग किटें
दी गई। इसके साथ-साथ मतदान केंद्रो के 200
मीटर की परिधि मेंं वोट की अपील करने व टेंट
आदि लगाने पर भी रोक लगा दी गई है।
उन्होंने बताया
कि सभी मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं में रैम्प एवं पेयजल का प्रावधान, पर्याप्त
फर्नीचर एवं प्रकाश व्यवस्था,
हैल्प डैस्क और शौचालय शामिल हैं उपलब्ध
करवाए गए है। उन्होंने कहा कि मतदान केंन्द्र में मतदाताओं की प्रवेश एवं निकासी अलग-अलग
बनाई गई है। इसके अतिरिक्त,
मतदान केंन्द्रों पर मेज, कुर्सियों एवं
बैंचों जैसी मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा सुपरवाईजर को विभिन्न प्रकार की घटनाओं की रिपोर्ट तुरन्त
देनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न राज्यों से आने वाले सभी मार्गो को
सील कर दिया गया है और पूरी गहनता के साथ छोटे से बड़े सभी वाहनों की जांच की जा
रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाकों पर कार्यरत सभी अधिकारियों को निर्देश
दिए गए है कि किसी भी नाके से कोई भी शरारती तत्व, शराब व चुनाव
में दूरपयोग होने वाली किसी भी प्रकार की सामग्री जिला की सीमा में प्रवेश न कर
पाए। उन्होंने बताया कि चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए फालइंग स्कवायड पेट्रोलिंग
पार्टियों को जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी, 2016 को प्रात: 7.30 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा और मतदान की
प्रक्रिया सायं 4 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सायं 4 बजे मतदान
केन्द्र पर लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है